अनअकैडमी के मुख्य कार्यकारी और सह-संस्थापक गौरव मुंजाल कंपनी के भौतिक रूप से स्थित ट्यूशन कारोबार से बाहर निकलने की तैयारी कर रहे हैं। वह अपनी ऑनलाइन थीम पर फिर से ध्यान दे रहे हैं। यह बदलाव रॉनी स्क्रूवाला के नेतृत्व वाली अपग्रेड के साथ अधिग्रहण की बातचीत के टूटने के बाद हुआ है। इससे व्यापक रणनीतिक बदलाव का संकेत भी मिलता है। इसमें भाषा-सीखने वाली ऐप एयरलर्न को अलग करने की योजनाओं को रोकना और इसे फिर से अनअकैडमी के मुख्य डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ना शामिल है।
इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि एडटेक कंपनी देश भर में अपने लगभग दो दर्जन ट्यूशन सेंटर बेचने और पूरी तरह से फ्रैंचाइजी आधारित ऑफलाइन मॉडल में बदलने की योजना बना रही है। यह सब इस क्षेत्र के लिए रकम जुटाने और एकीकरण के मुश्किल माहौल के बीच हो रहा है।
मामले से वाकिफ सूत्र ने बताया, ‘मुंजाल अब ऑफलाइन कारोबार नहीं चलाना चाहते हैं और कंपनी का ध्यान फिर से अपने मुख्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर केंद्रित कर रहे हैं।’ सूत्र ने कहा, ‘उन्होंने ट्यूशन सेंटरों को लगभग 80 करोड़ रुपये में बेचने के लिए एडटेक कंपनियों के साथ बातचीत की है, जिनमें आकाश, फिजिक्सवाला और वेदांतु शामिल हैं। लेकिन उन बातचीत में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है।’
उद्योग के अधिकारियों ने कहा कि एडटेक क्षेत्र को लगातार संरचनात्मक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, अलबत्ता उन्होंने यह भी कहा कि अनअकैडमी की कठिनाइयां मुख्य रूप से उद्योग की व्यापक कमजोरी के बजाय क्रियान्वयन के मसलों के कारण हैं।
एंट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीन वर्षों में अनअकैडमी का राजस्व गिरा है और वित्त वर्ष 2023 के 1,044 करोड़ रुपये से घटकर वित्त वर्ष 2025 में 820 करोड़ रुपये रह गया है। डेटा प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के अनुसार कंपनी ने निवेशकों से कुल 88 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।