अदाणी पावर ने गुरुवार को बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (Q3) में कंपनी को 2,480 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही के 3,057 करोड़ रुपये से 19 फीसदी कम है। पिछली तिमाही की तुलना में भी मुनाफा 16 फीसदी घटा है। पिछली तिमाही में कंपनी को 2,952 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
कंपनी ने कहा कि मुनाफा कम होने की बड़ी वजह यह है कि इस तिमाही में एक बार मिलने वाली (वन-टाइम) आय कम रही। पिछले साल की इसी तिमाही में कुछ पुराने कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े मामले निपटे थे, जिससे कंपनी को ज्यादा आय हुई थी। उस समय देरी से भुगतान पर जुर्माना (लेट पेमेंट चार्ज) और अन्य आय भी मिली थी।
Also Read: Q3 Results: एलऐंडटी का मुनाफा 4.2% घटा, जानें कैसे रहे बाकी कंपनियों के नतीजे
अदाणी पावर की ऑपरेशन से होने वाली आय (रेवेन्यू) भी घटी है। यह पिछले साल के मुकाबले 9 फीसदी कम रही। वहीं पिछली तिमाही की तुलना में इसमें 7.5 फीसदी की गिरावट आई। इस तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 12,451 करोड़ रुपये रहा।