भारत

बारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्क

महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह हुए इस हादसे में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई थी

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- January 29, 2026 | 11:24 PM IST

नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि लियरजेट 45 विमान दुर्घटना की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और यह नि​श्चित समय सीमा में पूरी हो जाएगी। महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह हुए इस हादसे में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई थी।

मंत्रालय ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, ‘​दिल्ली से विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) के तीन अधिकारियों की टीम और नागर उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय के तीन अफसरों की एक अन्य टीम ने 28 जनवरी को ही दुर्घटना स्थल का दौरा किया। एएआईबी महानिदेशक जीवीजी युगंधर भी उसी दिन घटना स्थल पर पहुंचे। जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है।’

ब्लैक बॉक्स एक छोटा उपकरण होता है जो विमान की उड़ान के दौरान सभी तकनीकी और उड़ान संबंधी जानकारी रिकॉर्ड करता है। यह विमान दुर्घटनाओं की जांच में अहम भूमिका निभाता है।

बयान में कहा गया है, ‘बारामती के पास हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना के बाद नागर विमानन मंत्रालय ने सभी आवश्यक कार्रवाई करते हुए अपने पूरे जांच तंत्र को सक्रिय कर दिया था। पारदर्शी और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता में है। सभी स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं और निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार तयशुदा अव​धि के भीतर जांच पूरी की जाएगी।’

हादसे का ​शिकार विमान चार्टर्ड फ्लाइट संचालक वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड का था। इसमें सवार होकर अजित पवार एक रैली में हिस्सा लेने बारामती जिले में जा रहे थे। उनके साथ निजी सुरक्षा अ​धिकारी, एक परिचायिका और दो पायलट सहित पांच लोग सवार थे। बारामती हवाई अड्डे पर उतरते समय उनका विमान जमीन पर आ गिरा और उसमें आग लग गई। इसमें सवार अजित पवार समेत पांचों लोगों की मौत हो गई।

डीजीसीए ने पिछले साल फरवरी में आखिरी बार वीएसआर वेंचर्स का नियामक ऑडिट किया था। इस ऑडिट के बाद कोई लेवल-1 निष्कर्ष जारी नहीं किया गया, जिसका अर्थ होता है कि कोई गंभीर सुरक्षा उल्लंघन नहीं पाया गया। इससे पहले 14 सितंबर, 2023 को भी कंपनी द्वारा संचालित एक अन्य लियरजेट 45 विमान (पंजीकरण संख्या वीटी-डीबीएल) मुंबई हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। डीजीसीए ने कहा कि घटना की जांच एएआईबी कर रहा है।

First Published : January 29, 2026 | 11:11 PM IST