प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
सोने-चांदी की कीमतें सरपट भाग रही हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी का भाव आज 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गया। चांदी 5 फीसदी उछलकर 4,08,487 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। सोने का वायदा भाव 1,76,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया।
चांदी में तेजी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 17 दिसंबर, 2025 को 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के आंकड़े को पार करने के बाद 19 जनवरी, 2026 को यह 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के आंकड़े को छू गई थी। एमसीएक्स पर चांदी 3 लाख रुपये से 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक महज 10 दिन में पहुंच गई। आंकड़ों से पता चलता है कि चांदी के दाम में यह अभी तक की सबसे तेज 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतें करीब 12 फीसदी बढ़कर 118 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गईं। भू-राजनीतिक चिंता, शुल्क युद्ध और आपूर्ति से जुड़ी चिंता की वजह से बीते 30 दिन में ही चांदी की कीमतें करीब 50 फीसदी बढ़ गई हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 9 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 5,558 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल द्वारा हालिया बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आईं। 10 वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड भी शुरू में बढ़कर 4.897 फीसदी हो गई मगर बाद में इसमें नरमी देखी गई।
सैमको सिक्योरिटीज में मार्केट पर्सपेक्टिव्स और रिसर्च के हेड अपूर्व सेठ के अनुसार, उनके बयान में जो बात सबसे खास थी, वह यह थी कि फेड की विश्वसनीयता की चिंताओं को नजरअंदाज किया गया, क्योंकि कीमती धातुओं की कीमतें महीनों से लगातार बढ़ रही थीं, जबकि यील्ड ऊंची बनी हुई थी।
वैश्विक सलाहकार फर्म डीवेरे ग्रुप के सीईओ नाइजल ग्रीन ने कहा कि चांदी में तेजी और बढ़ने की काफी गुंजाइश है। हमारा अनुमान है कि इस साल के आखिर तक चांदी 200 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच जाएगी।’
एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा कि एमसीएक्स सिल्वर का प्रदर्शन बेहतर दिख रहा है और यह हर छोटी गिरावट को आसानी से झेल रहा है। पोनमुडी ने कहा, ‘चांदी में तेजी बनी रहेगी और यह जल्द ही 4,08,000 से 4,15,000 रुपये तक पहुंच सकता है। आने वाले महीनों में यह 4,17,000 से 4,25,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकता है। गिरावट की स्थिति में 3,50,000 से 3,60,000 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में खरीदारी के लिए अच्छा मौका हो सकता है।’