Economic Survey 2026: आर्थिक समीक्षा ने गुरुवार को आगाह किया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) डेटा सेंटर्स से बढ़ती बिजली मांग के चलते आने वाले समय में वैश्विक स्तर पर तांबे की कमी हो सकती है। समीक्षा में कहा गया कि ऊर्जा परिवर्तन के दौर में महत्वपूर्ण खनिज अब रणनीतिक अहमियत वाले ‘चोक-पॉइंट’ बनते जा रहे हैं। समीक्षा में कहा गया, “वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन अब केवल तकनीक से तय नहीं हो रहा है, बल्कि यह इस बात से ज्यादा प्रभावित हो रहा है कि महत्वपूर्ण खनिजों पर किसका नियंत्रण है।”
आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि लिथियम, कोबाल्ट, निकल, तांबा और रेयर अर्थ मिनरल्स सहित धातुएं अब रणनीतिक बाधाओं (strategic bottlenecks) के रूप में उभर रही हैं। ये कम-कार्बन अर्थव्यवस्था की दिशा तय कर रही हैं और ऊर्जा सुरक्षा, औद्योगिक प्रतिस्पर्धा तथा भू-राजनीतिक ताकत को प्रभावित कर रही हैं। समीक्षा में यह भी उल्लेख किया गया कि स्रोत देश महत्वपूर्ण खनिजों के निर्यात पर व्यापारिक प्रतिबंध लगा रहे हैं।
Also Read: Economic Survey 2026: FPI इनफ्लो में बना रहेगा उतार-चढ़ाव, FDI निवेश को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकस
समीक्षा के अनुसार, इंडोनेशिया, कांगो और चिली में खदानों के बंद होने के कारण तांबे की कीमतों में उतार-चढ़ाव बढ़ गया है। बिजली सेक्टर और दुनिया भर के डेटा सेंटर्स से बढ़ती मांग तथा संरक्षणवादी व्यापार उपायों के चलते मध्यम से लंबी अवधि में सप्लाई में कमी को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
आर्थिक समीक्षा में आवश्यक निवेश के पैमाने को रेखांकित करते हुए बताया गया कि 1 गीगावाट की विंड टरबाइन स्थापित करने के लिए 2,866 टन तांबे की जरूरत होती है, जिसे ढोने के लिए करीब 1,194 ट्रक लोड की आवश्यकता पड़ेगी।
समीक्षा के अनुसार, यदि अयस्क में तांबे की मात्रा 0.6 फीसदी हो, तो एक टन तांबा तैयार करने के लिए खनन कंपनियों को लगभग 167 से 200 टन अयस्क का प्रसंस्करण करना पड़ता है।
Also Read: Budget 2026: क्या घर खरीदना होगा सस्ता? टैक्स छूट व GST कटौती पर रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ी उम्मीदें
आर्थिक समीक्षा के अनुसार, मौजूदा खदानों में तांबे की मात्रा बहुत कम होती है, करीब 0.5 से 0.6 फीसदी। कई बड़ी खदानों में यह इससे भी कम है और नई खदानों में 0.4 से 0.5 फीसदी के आसपास रहती है। ऐसे में इतनी मात्रा में तांबा निकालने के लिए कुल 4.77 लाख टन सामग्री खोदनी पड़ेगी।
इतनी सामग्री को ले जाने के लिए 400 टन क्षमता वाले करीब 1,194 ट्रकों की जरूरत होगी। यह अनुमान सिर्फ उस अयस्क पर आधारित है जिसमें तांबा होता है। इसमें बेकार चट्टान, ऊपर की मिट्टी, छांटी गई सामग्री और प्रोसेसिंग में होने वाला नुकसान शामिल नहीं है।
(PTI इनपुट के साथ)