facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

Stock Market Today: इस पूरे हफ्ते चीन के बाजार रहेंगे बंद, कैसी होगी भारतीय बाजार की शुरुआत?

Stock Market Today: व्यापारी जनवरी की उपभोक्ता मुद्रास्फीति (consumer inflation) और दिसंबर के आईआईपी डेटा (IIP data) पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

Last Updated- February 12, 2024 | 8:41 AM IST
Stock Market Today
Representative Image

Stock Market Today, February 12: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत होने की संभावना है।हालांकि, लूनर न्यू ईयर (Lunar New Year) की छुट्टी के चलते एशिया बाजार में कारोबार नहीं होगा। चीन के बाजार पूरे हफ्ते बंद रहेंगे।

सुबह 8:15 बजे, Gift Nifty 21,918 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

व्यापारी जनवरी की उपभोक्ता मुद्रास्फीति (consumer inflation) और दिसंबर के आईआईपी डेटा (IIP data) पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जो आज बाजार बंद होने के बाद जारी किया जाएगा।

रॉयटर्स के एक सर्वेक्षण में उम्मीद जताई गई है कि जनवरी में खुदरा मुद्रास्फीति तीन महीने के निचले स्तर 5.09 प्रतिशत पर आ जाएगी।

इसके अलावा, निवेशक ONGC, Mamaearth और Hero Moto सहित अन्य की तीसरी तिमाही की आय पर भी प्रतिक्रिया देंगे।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में शानदार परफॉर्मेंस दिखाते हुए Tata Group की कंपनियां टॉप पर, मगर एमकैप में TCS आधे से भी कम

क्या हैं आज के ग्लोबल संकेत?

लूनर न्यू ईयर (Lunar New Year) की छुट्टियों के कारण हांगकांग, चीन, जापान, ताइवान और दक्षिण कोरिया सहित बाजार बंद हैं। ऑस्ट्रेलिया में ASX 200 0.2 प्रतिशत कम पर कारोबार करता दिखा।

शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला था। एसएंडपी 500 0.57 प्रतिशत बढ़कर पहली बार प्रमुख 5,000 स्तर से ऊपर बंद हुआ। नैस्डैक 1.25 प्रतिशत चढ़ा जबकि डॉव जोन्स 0.14 प्रतिशत गिर गया।

यह भी पढ़ें: बाजार हलचल: BAT के इरादे के बाद ITC में पिछले हफ्ते 6 फीसदी की गिरावट, ग्राहकों से पेटीएम मनी की अपील

बीते शुक्रवार कैसी थी बाजार की चाल?

एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में भारतीय शेयर बाजार (share bazar) शुक्रवार को दो दिन से जारी गिरावट के बाद हरे निशान में बंद हुआ था।

तीस शेयरों वाला BSE Sensex 9 फरवरी को मामूली गिरावट लेते हुए अपने पिछले बंद भाव के 71,428.43 मुकाबले 71,410.29 पर खुला। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 71,676.49 के हाई और 71,200.31 के लॉ लेवल तक झूलने के बाद 0.23% या 167.06 अंक चढ़कर 71,595.49 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.3 प्रतिशत या 64.55 अंक चढ़ने के बाद 21,782.50 पर बंद हुआ।

First Published - February 12, 2024 | 8:41 AM IST

संबंधित पोस्ट