facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

बाजार हलचल: BAT के इरादे के बाद ITC में पिछले हफ्ते 6 फीसदी की गिरावट, ग्राहकों से पेटीएम मनी की अपील

Paytm Money अपने क्लाइंटों से अनुरोध कर रहा है कि जिनका डिफॉल्ट खाता पेटीएम पेमेंट्स बैंक है, वे अन्य बैंक खाते उसके साथ जोड़ लें।

Last Updated- February 11, 2024 | 9:10 PM IST
Market is not worried about Maharashtra results, keeping an eye on policy announcements and global events बाजार को महाराष्ट्र के नतीजों की चिंता नहीं, नीतिगत घोषणाओं और वैश्विक घटनाओं पर टिकी नजर

पिछले हफ्ते आईटीसी के शेयर में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई क्योंकि सिगरेट कंपनी आईटीसी में 29.03 फीसदी की मालिक ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (बीएटी) ने इसका एक हिस्सा बेचने के घोषणा कर दी। विश्लेषकों ने कहा कि इस बिक्री के बाद शेयर आपूर्ति में बढ़ोतरी से आईटीसी के शेयरों पर गिरावट का दबाव बढ़ सकता है।

इसके अलावा आईटीसी में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा का मतलब यह है कि बीएटी सीधे तौर पर किसी विदेशी इकाई को हिस्सा नहीं बेच सकती। इसके बजाय वह स्थानीय निवेशकों या विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को निजी नियोजन के जरिये खुले बाजार में इसे बेचेगी।

विश्लेषकों का कहना है कि अगर बीएटी अपनी हिस्सेदारी घटाती है तो वैश्विक सूचकांकों में आईटीसी का भारांक नहीं बढ़ेगा क्योंकि विदेशी स्वामित्व की सीमा तय है। पेरिस्कोप एनालिटिक्स के ब्रायन फ्राएट्स ने चेतावनी दी है कि आईटीसी का फ्री फ्लोट बढ़ने से उसके शेयर पर दबाव बन सकता है।

उन्हें लगता है कि इससे शेयर पर असर पड़ेगा क्योंकि मौजूदा निवेशक निजी नियोजन से पहले आईटीसी का शेयर बेचना चाहेंगे, यह मानते हुए कि नियोजन के समय वह इस शेयर को वापस खरीद लेंगे।

ग्राहकों से पेटीएम मनी की अपील, नया बैंक खाता जोड़ें

शेयरों और म्युचुअल फंडो की खरीद की सुविधा मुहैया कराने वाला पेटीएम मनी अपने क्लाइंटों से अनुरोध कर रहा है कि जिनका डिफॉल्ट खाता पेटीएम पेमेंट्स बैंक है, वे अन्य बैंक खाते उसके साथ जोड़ लें। 

पिछले हफ्ते पेटीएम मनी ने क्लाइंटों की मदद के लिए अपनी वेबसाइट पर दिशानिर्देश जारी किए, ताकि 29 फरवरी से पहले क्लाइंट अन्य बैंक खाता उसके साथ जोड़ सकें। इस तारीख के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के क्लाइंट नई जमाएं नहीं कर पाएंगे। 

बैंक समर्थित ब्रोकर मोटे तौर पर अपने क्लाइंटों का बड़ा हिस्सा अपने मूल बैंक से हासिल करते हैं। सूत्रों ने संकेत दिया कि निवेश प्लेटफॉर्म के 10 फीसदी से भी कम क्लाइंटों का डिफॉल्ट बैंक खाता पेटीएम पेमेंट्स बैंक है। पेटीएम मनी, वन 97 कम्युनिकेशंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक है, जिसके पास पेटीएम पेमेंट बैंक की 49 फीसदी हिस्सेदारी है। 

First Published - February 11, 2024 | 9:10 PM IST

संबंधित पोस्ट