facebookmetapixel
India-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटीसोने ने रचा इतिहास: 5,000 डॉलर के पार पहुंची कीमत; वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों का बढ़ा भरोसा

Closing Bell: शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक! Sensex 167 अंक चढ़ा, Nifty 21,783 पर बंद

शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.3 प्रतिशत या 64.55 अंक चढ़ने के बाद 21,782.50 पर बंद हुआ।

Last Updated- February 09, 2024 | 4:04 PM IST
Stock Exchange

Stock Market Today 9 February: एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में भारतीय शेयर बाजार (share bazar) शुक्रवार को दो दिन से जारी गिरावट के बाद हरे निशान में बंद हुआ।

इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले बैंकिंग शेयरों में खरीदारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) तथा आईटीसी के शेयरों में तेजी के चलते बाजार चढ़कर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला BSE Sensex आज मामूली गिरावट लेते हुए अपने पिछले बंद भाव के 71,428.43 मुकाबले 71,410.29 पर खुला। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 71,676.49 के हाई और 71,200.31 के लॉ लेवल तक झूलने के बाद 0.23% या 167.06 अंक चढ़कर 71,595.49 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.3 प्रतिशत या 64.55 अंक चढ़ने के बाद 21,782.50 पर बंद हुआ।

Top Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में स्टेट बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 3.55 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही सनफार्मा, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी प्रमुख से वृद्धि लेकर बंद हुए।

Top Losers

दूसरी तरफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में सबसे ज्यादा 2.40 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा भारती एयरटेल, एनटीपीसी, टाटा स्टील, इन्फोसिस समेत 14 कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए।

बाजार में तेजी की वजह ?

बता दें कि इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले ज्यादातर बैंकिंग शेयर आज चढ़कर बंद हुए। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में तेजी का भी बाजार की सेंटीमेंट पर पॉजिटिव असर पड़ा।

Jefferies ने आईटीसी का टारगेट प्राइस घटाया

इस बीच, जेफ़रीज़ (Jefferies) ने आईटीसी के स्टॉक को पहले ‘खरीदें’ से घटाकर ‘होल्ड’ कर दिया है और इसके टारगेट प्राइस को भी घटाकर 430 रुपये कर दिया है, जो इसके पिछले टारगेट प्राइस 520 रुपये से 17.3 प्रतिशत कम है।

कल कैसी थी बाजार की चाल ?

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन ट्रेडिंग सेशन में गिरावट दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 700 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर बंद हुआ था।

इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली आईटीसी के शेयरों में फिसलन और आरबीआई के रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने के फैसले के बाद प्राइवेट बैंकों के शेयरों में आई गिरावट से बाजार गिरकर बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज करीब 300 अंक की बढ़त लेकर 72,473.42 पर खुला। हालांकि, सेंसेक्स ज्यादा देर तक हरे निशान में नहीं रह सका और कुछ देर में गिरावट में चला गया। अंत में यह 1.00 प्रतिशत या 723.57 अंक गिरकर 71,428.43 के स्तर पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.97 प्रतिशत या 212.55 अंक की गिरावट के साथ 21,717.95 के स्तर पर बंद हुआ।

First Published - February 9, 2024 | 4:04 PM IST

संबंधित पोस्ट