facebookmetapixel
डायबिटीज के लिए ‘पेसमेकर’ पर काम कर रही बायोरैड मेडिसिसMeta-WhatsApp डेटा साझेदारी मामले में सीसीआई ने एनसीएलएटी से मांगा स्पष्टीकरणशांघाई सहयोग संगठन की बैठक में बोले जयशंकर, आर्थिक संबंधों का हो विस्तारसीमेंट ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे की नई टर्मिनल नीति लागू, पांच साल में हिस्सेदारी 50% तक लाने का लक्ष्यकर्नाटक ने स्पेसटेक पॉलिसी लॉन्च की, 2034 तक भारत के अंतरिक्ष बाजार में 50% हिस्सेदारी का लक्ष्यछोटे शहरों में नए होटलों को टैक्स लाभ देने की मांग तेज, FHRAI ने बजट 2026 में रखा बड़ा प्रस्तावविकसित देशों से जलवायु प्रतिबद्धता निभाने की अपील, भूपेंद्र यादव ने COP30 में रखी अपनी मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: उत्तर प्रदेश में निवेश व विकास पर मंथन 19 नवंबर कोडिजिटल धोखाधड़ी रोकने के लिए बनेगा दुनिया का पहला IDPIC, बैंकिंग सुरक्षा में आएगा बड़ा बदलावबजट 2026-27 से पहले कंपनियों की बड़ी मांग: डिमर्जर प्रक्रिया को कर-मुक्त बनाया जाए

Q3 के बाद चमकेंगे FMCG Stocks! ब्रोकरेज ने कहा- मिल सकता है 75% तक का रिटर्न

इमामी और अदाणी विल्मर के शानदार नतीजों पर ब्रोकरेज हाउस ने जताया भरोसा, निवेशकों के लिए बड़े मुनाफे की उम्मीद।

Last Updated- January 28, 2025 | 8:54 PM IST
GST on FMCG

दिसंबर तिमाही 2024-25 में इमामी और अदाणी विल्मर ने अपने मजबूत नतीजों से बाजार में सबका ध्यान खींचा है। एक तरफ इमामी ने धीमी मांग के बावजूद अपने प्रोडक्ट्स की दमदार बिक्री से ग्रोथ दर्ज की, तो दूसरी तरफ अदाणी विल्मर ने खाद्य तेल और FMCG कारोबार में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुनाफे में बढ़ोतरी की। अब दोनों कंपनियों को लेकर प्रमुख ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज और नुवामा ने अपनी राय दी है।

इमामी पर ICICI सिक्योरिटीज की राय: ADD रेटिंग

ICICI सिक्योरिटीज ने इमामी को ADD रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि मांग में सुस्ती के बावजूद कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बोरोप्लस और हेल्थकेयर रेंज की मजबूत ग्रोथ ने घरेलू कारोबार को सहारा दिया है। कंपनी का Fair & Handsome को Smart & Handsome के रूप में रीलॉन्च करना और Kesh King शैम्पू को सैशे में पेश करना भविष्य में ग्रोथ को बढ़ावा दे सकता है। हालांकि, Helios और Brillare की कमजोर परफॉर्मेंस (13% की गिरावट) ब्रोकरेज के लिए चिंता का विषय रही।

टारगेट प्राइस: 680 रुपये

ICICI सिक्योरिटीज ने इमामी का टारगेट 600 से बढ़ाकर 680 कर दिया है। यह इसके आज के बंद भाव 554 के मुकाबले लॉन्ग टर्म में 22 फीसदी का रिटर्न दे रहा है।

अदाणी विल्मर पर ICICI सिक्योरिटीज की राय: BUY रेटिंग

अदाणी विल्मर को ICICI सिक्योरिटीज ने BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने खाद्य तेल और FMCG सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन किया है। खाद्य तेल कारोबार में राजस्व 38% बढ़ा, जबकि FMCG सेगमेंट ने 22% की ग्रोथ दर्ज की।

ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का फोकस फूड्स सेगमेंट के विस्तार पर है, जो मौजूदा 17% से बढ़कर 30% तक पहुंच सकता है। यह कदम खाद्य तेल कारोबार की अस्थिरता को कम करने में मदद करेगा।

टारगेट प्राइस: 360 रुपये

ICICI सिक्योरिटीज ने अदाणी विल्मर का टारगेट प्राइस 360 रुपये रखा है और निवेशकों को इसमें खरीदारी की सलाह दी है। आज कंपनी का शेयर 261.20 पर बंद हुआ। इसके हिसाब से यह 38% का रिटर्न दे सकता है।

नुवामा की राय: इमामी और अदाणी विल्मर दोनों पर BUY रेटिंग

इमामी:

नुवामा ने इमामी को BUY रेटिंग दी है और कंपनी के प्रदर्शन को स्थिर बताया है। घरेलू बाजार में 9% की ग्रोथ और EBITDA मार्जिन के 32.3% तक पहुंचने को ब्रोकरेज ने सकारात्मक माना है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के हेल्थकेयर और बोरोप्लस जैसे ब्रांड्स ने मजबूत योगदान दिया है।

अदाणी विल्मर:

नुवामा ने अदाणी विल्मर को भी BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की रणनीति और प्रदर्शन भविष्य में ग्रोथ को और बढ़ा सकते हैं। फूड्स और FMCG कारोबार को विस्तार देना कंपनी के लिए बड़ा कदम है।

टारगेट प्राइस:

इमामी: 970 रुपये। आज कं बंद भाव 554 के मुकाबले 75% का रिटर्न मिल सकता है।
अदाणी विल्मर: 424 रुपये (पहले 455 रुपये था)। आज के बंद भाव 261.20 के हिसाब से ये 69% का रिटर्न मिल सकता है।

ICICI सिक्योरिटीज और नुवामा दोनों ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इमामी और अदाणी विल्मर में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है। अदाणी विल्मर के फूड्स सेगमेंट का विस्तार और इमामी की नई ब्रांडिंग रणनीति भविष्य में इन कंपनियों को ग्रोथ के नए आयाम पर ले जा सकती है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ब्रोकरेज की रिपोर्ट पर आधारित केवल सूचना के लिए है, निवेश से पहले विशेषज्ञ सलाह जरूर लें।

First Published - January 28, 2025 | 8:52 PM IST

संबंधित पोस्ट