भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार 2025 में एक महत्त्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गया और कुल बिक्री लगभग 2,00,000 वाहनों के आंकड़े तक पहुंच गई। यह संख्या 2024 में दर्ज 1,10,000 वाहनों के मुकाबले तेज वृद्धि है। इस लगभग 82 प्रतिशत वृद्धि की अगुआई जेएसडब्ल्यू एमजी विंडसर ने की जो 46,735 वाहन बिक्री के साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई।
विंडसर को वर्ष 2024 के आखिर में लॉन्च किया गया था, जिससे पहले साल में इसकी बिक्री 10,547 वाहन तक सीमित रही। अपने पहले पूरे कैलेंडर वर्ष में इस मॉडल ने अच्छी रिटेल रफ्तार दिखाई और हर महीने औसतन लगभग 4,000 गाड़ियों की बिक्री हुई।
विंडसर की सफलता के दम पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने 2024 की तुलना में अपनी कुल ईवी बिक्री में 111 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की जिससे कंपनी की कुल बिक्री में 19 प्रतिशत का इजाफा हुआ।