facebookmetapixel
Steel Stocks: दुनिया की सुस्ती के बीच भारत का स्टील सेक्टर मजबूत, मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों में दी BUY की सलाहBudget 2026: सरकार की तिजोरी में पैसा आता है कहां से?FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूतीGovt Business Loan Scheme: सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए, सरकार देगी 90 हजार तक का लोन; जानें स्कीम के बारे मेंGoogle Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ा

SBI ATM चार्ज में बढ़ोतरी, सेविंग्स और सैलरी अकाउंट धारकों को अब देने होंगे ज्यादा पैसे

SBI ने इंटरचेंज फीस बढ़ने के चलते नॉन-SBI ATM से कैश निकालने और अन्य ट्रांजैक्शन पर शुल्क बढ़ा दिया है, जिससे सेविंग्स और सैलरी अकाउंट धारकों पर असर पड़ेगा।

Last Updated- January 13, 2026 | 12:18 PM IST
SBI ATM fee hike
Representative Image

SBI ATM fee hike: नए साल की शुरुआत में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल अब पहले के मुकाबले थोड़ा महंगा हो गया है। SBI ने ATM और ADWM (ऑटोमेटिक डिपॉजिट कम विड्रॉल मशीन से जुड़े शुल्क में बढ़ोतरी की है, जिसका सीधा असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जो दूसरे बैंकों के ATM का इस्तेमाल करते हैं।

क्यों बढ़ाया गया ATM चार्ज?

SBI के मुताबिक ATM/ADWM पर लगने वाली इंटरचेंज फीस में इजाफा हुआ है। इसी कारण बैंक को अपने सर्विस चार्ज दोबारा तय करने पड़े हैं। इससे पहले ATM शुल्क में बदलाव 1 फरवरी 2025 को किया गया था। नए नियम 1 दिसंबर 2025 से लागू हो चुके हैं।

अब कितना देना होगा चार्ज?

SBI ने नॉन-SBI ATM पर मिलने वाली फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया है।

  • सेविंग अकाउंट धारक

    • हर महीने दूसरे बैंक के ATM से 5 फ्री ट्रांजैक्शन

    • फ्री लिमिट खत्म होने पर

      • कैश निकालने पर: ₹23 + GST (पहले ₹21)

      • बैलेंस चेक जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर: ₹11 + GST (पहले ₹10)

सैलरी अकाउंट वालों के लिए क्या बदला?

SBI के सैलरी पैकेज सेविंग अकाउंट रखने वालों के लिए नियम सख्त किए गए हैं।

  • अब नॉन-SBI ATM से महीने में 10 फ्री ट्रांजैक्शन

  • इन 10 ट्रांजैक्शन में फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों शामिल

  • पहले यह सुविधा अनलिमिटेड थी

किन ग्राहकों को राहत?

  • बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट (BSBD) अकाउंट धारकों पर कोई नया शुल्क नहीं लगाया गया है।

  • SBI के ATM से एसबीआई डेबिट कार्ड (SBI Debit Card) द्वारा ट्रांजैक्शन करने पर भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। पुराने नियम ही लागू रहेंगे।

ग्राहकों के लिए सलाह

अगर आप बार-बार दूसरे बैंकों के ATM का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आपको अतिरिक्त खर्च के लिए तैयार रहना होगा। शुल्क से बचने के लिए SBI के अपने ATM या डिजिटल बैंकिंग विकल्पों का अधिक इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है।

First Published - January 13, 2026 | 12:18 PM IST

संबंधित पोस्ट