Motilal Oswal Stocks Recommendations: शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई, लेकिन शुरुआती मिनटों से ही दबाव देखने को मिला। दिनभर बाजार कमजोर बना रहा, हालांकि आखिरी घंटे में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली। बाजार के जानकारों का कहना है कि अभी इंडेक्स अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बीच फंसा हुआ है।
निफ्टी करीब 100 अंकों की बढ़त के साथ खुला, लेकिन खुलते ही गिरने लगा। पूरे दिन बाजार दबाव में रहा और पहले की तेजी लगभग खत्म हो गई। 25,600 के पास निफ्टी को सहारा मिला और दिन के आखिरी समय में थोड़ी संभला।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में हेड डेरिवेटिव्स एंड टेक्निकल्स चंदन तापड़िया का कहना है कि नीचे के स्तरों पर लोग खरीदारी कर रहे हैं। अब अगर निफ्टी 25,800 के ऊपर टिकता है, तो इसमें फिर तेजी आ सकती है और यह 25,900 से 26,000 तक जा सकता है। नीचे की तरफ 25,600 और 25,500 के पास निफ्टी को सहारा मिल सकता है।
ऑप्शन बाजार के आंकड़े बताते हैं कि निफ्टी ऊपर और नीचे दोनों तरफ एक दायरे में फंसा हुआ है। ऊपर की तरफ 26,000 और 25,800 के पास बिकवाली ज्यादा है, जिससे इन स्तरों पर निफ्टी को रुकावट आ सकती है। वहीं नीचे की तरफ 25,700 और 25,500 के पास खरीदारी दिख रही है, जो बाजार को सहारा दे सकती है। चंदन तापड़िया के मुताबिक, इन आंकड़ों से संकेत मिलता है कि निफ्टी अभी 25,400 से 26,200 के बीच घूम सकता है। फिलहाल निफ्टी की चाल 25,500 से 26,000 के दायरे में रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: तीन शेयर, तीन बड़े ब्रेकआउट! एनालिस्ट ने बताया- कहां लगाएं स्टॉप लॉस और कितना मिलेगा मुनाफा
बैंक निफ्टी भी तेजी के साथ खुला, लेकिन ऊपर टिक नहीं पाया। खुलते ही इसमें गिरावट आई और पहले घंटे में यह 59,450 तक आ गया। बाद में निचले स्तर से थोड़ी रिकवरी हुई और बैंक निफ्टी फिर 59,700 के पास पहुंच गया। पूरे दिन इसमें तेज उतार-चढ़ाव रहा। चार्ट देखने वालों का कहना है कि ऊपर के स्तरों पर बिकवाली दिख रही है, लेकिन नीचे की तरफ अब भी सहारा बना हुआ है। अगर बैंक निफ्टी 59,500 के ऊपर टिकता है, तो यह 59,750 और 60,000 तक जा सकता है। नीचे की तरफ 59,250 और 59,000 के पास इसे सहारा मिल सकता है।
बाजार की मौजूदा स्थिति में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में हेड डेरिवेटिव्स एंड टेक्निकल्स चंदन तापड़िया ने कुछ शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है।
करेंट प्राइस: ₹1,028
स्टॉप लॉस: ₹990
टारगेट: ₹1,100
यह शेयर कुल मिलाकर तेजी के ट्रेंड में है। जब भी इसमें थोड़ी गिरावट आती है, लोग खरीदारी कर लेते हैं। चार्ट के संकेत बताते हैं कि शेयर में तेजी मजबूत बनी हुई है।
करेंट प्राइस: ₹936
स्टॉप लॉस: ₹905
टारगेट: ₹1,000
हिंडाल्को के शेयर ने ब्रेकआउट के बाद दोबारा सपोर्ट टेस्ट किया है और वॉल्यूम भी अच्छा रहा है। इससे आगे तेजी के संकेत मिल रहे हैं।
करेंट प्राइस: ₹448
स्टॉप लॉस: ₹430
टारगेट: ₹475
यह शेयर डबल बॉटम पैटर्न से बाहर निकल गया है और चार्ट पर तेजी की बड़ी कैंडल बनी है। इससे साफ संकेत मिलता है कि शेयर में मजबूती आ रही है और तेजी का रुझान बना हुआ है।
(डिस्क्लेमर: यह लेख मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में हेड डेरिवेटिव्स एंड टेक्निकल्स चंदन तापड़िया की सलाह पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें)