facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

अब महंगी फ्लाइट नहीं! Air India Express की सेल में घरेलू टिकट ₹1,350 से

एयर इंडिया एक्सप्रेस की ‘टाइम टू ट्रैवल’ सेल में घरेलू टिकट ₹1,350 से, इंटरनेशनल उड़ानों पर भी बड़ी छूट

Last Updated- January 14, 2026 | 9:39 AM IST
Air India Express' focus will be on more international flights, its fleet will be 110 aircraft by the end of this year! AI Express plans more international flights; aims for 110 planes by Mar '25

अगर आप सस्ती हवाई टिकट के इंतजार में अपनी यात्रा की योजना टाल रहे थे, तो अब बुकिंग का सही समय है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सीमित अवधि के लिए ‘टाइम टू ट्रैवल’ सेल शुरू की है, जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों रूट्स पर कम किराए पेश किए जा रहे हैं।

किराया कितना है

इस सेल के तहत लाइट फेयर, जिसमें चेक-इन बैगेज शामिल नहीं होता, घरेलू उड़ानों पर ₹1,350 से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर ₹5,450 से शुरू हो रहा है। वहीं वैल्यू फेयर, जिसमें तय चेक-इन बैगेज की सुविधा मिलती है, घरेलू रूट्स पर ₹1,400 से और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर ₹5,550 से उपलब्ध है। बिजनेस फेयर की बात करें तो घरेलू उड़ानों के लिए किराया ₹8,300 से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए ₹8,500 से शुरू हो रहा है।

बुकिंग और यात्रा की तारीख

इस ऑफर के तहत टिकटों की बुकिंग 16 जनवरी 2026 तक की जा सकती है। रियायती किराए पर यात्रा की वैधता 20 जनवरी से 30 अप्रैल 2026 तक रहेगी। ऐसे में यह सेल उन यात्रियों के लिए खास है जो बसंत के मौसम में छुट्टियां, पारिवारिक यात्रा, काम से जुड़ी ट्रिप या विदेश घूमने की योजना बना रहे हैं।

टिकट कहां से बुक करें

यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप और सभी प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म के ज़रिए टिकट बुक कर सकते हैं।

अतिरिक्त बचत के मौके

एयर इंडिया एक्सप्रेस इस सेल में यात्रियों को कई और बचत के विकल्प भी दे रही है। मोबाइल ऐप से बुकिंग करने पर किसी भी तरह की कंवीनियंस फीस नहीं ली जा रही है। वेबसाइट पर नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान करने पर भी कंवीनियंस फीस शून्य रखी गई है। लाइट फेयर चुनने वाले यात्रियों के लिए बैगेज ऐड-ऑन भी सस्ते दाम पर मिल रहे हैं। इसके अलावा प्राइम और स्टैंडर्ड सीट्स के साथ-साथ गर्म खाने पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।

मेंबर्स और खास यात्रियों के लिए फायदे

एयरलाइन के लॉयल्टी प्रोग्राम से जुड़े यात्रियों को अतिरिक्त लाभ मिलेंगे। NeuPass मेंबर्स को बिजनेस क्लास फेयर पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, जो एयर इंडिया एक्सप्रेस के नए बोइंग 737-8 विमानों पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, सशस्त्र बलों के जवानों और उनके आश्रितों के लिए भी विशेष रियायती किराए और ज़ीरो कंवीनियंस फीस की सुविधा दी जा रही है।

आसान भुगतान और कार्ड ऑफर

यात्रियों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर EMI और ‘बाय नाउ, पे लेटर’ जैसे भुगतान विकल्प भी उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही चुनिंदा वीजा डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर घरेलू उड़ानों पर ₹250 और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर ₹600 की तुरंत छूट भी दी जा रही है। आने वाले महीनों में यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह सेल एक किफायती मौका साबित हो सकती है।

First Published - January 14, 2026 | 9:39 AM IST

संबंधित पोस्ट