facebookmetapixel
Budget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधा

सिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनी

बाजार के उतार-चढ़ाव से घबराकर निवेश निकालने वालों को भारी नुकसान, रिपोर्ट में लंबे समय, SIP और एसेट एलोकेशन पर जोर

Last Updated- January 23, 2026 | 12:09 PM IST
Investment Portfolio Allocation

Investment Portfolio Allocation: शेयर बाजार में निवेश करते समय सबसे बड़ा डर उतार चढ़ाव का होता है। कभी बाजार ऊपर जाता है, कभी अचानक गिर जाता है। इसी डर की वजह से कई निवेशक गलत समय पर पैसा निकाल लेते हैं और नुकसान उठा बैठते हैं। HDFC म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट बताती है कि बाजार का यह डर अस्थायी होता है, लेकिन धैर्य रखने वालों को लंबे समय में फायदा मिलता है।

सिर्फ इक्विटी में निवेश सबसे जोखिम भरा

रिपोर्ट के मुताबिक अगर कोई निवेशक सिर्फ इक्विटी यानी शेयरों में पैसा लगाता है, तो वहां उतार चढ़ाव सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। इक्विटी में रिटर्न की संभावना जरूर ज्यादा होती है, लेकिन जोखिम भी बाकी विकल्पों के मुकाबले कहीं ज्यादा रहता है। इसके मुकाबले डेट और गोल्ड में उतार चढ़ाव कम देखा गया है।

निवेश का तरीका उतार-चढ़ाव जोखिम स्तर
सिर्फ इक्विटी बहुत ज्यादा बहुत ऊंचा
इक्विटी + डेट मध्यम संतुलित
इक्विटी + डेट + गोल्ड कम नियंत्रित
डेट कम कम
गोल्ड मध्यम सुरक्षा वाला

HDFC म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट में बताया गया है कि जब निवेश को इक्विटी, डेट और गोल्ड में बांट दिया जाता है, तो पूरे पोर्टफोलियो का जोखिम कम हो जाता है। ऐसे हाइब्रिड निवेश में रिटर्न संतुलित रहता है और बाजार की तेज गिरावट का असर भी सीमित हो जाता है।

हर साल अलग शेयर और सेक्टर चमकते हैं

रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि हर वित्तीय वर्ष में अलग अलग मार्केट कैप और सेक्टर आगे रहते हैं। कभी बड़े शेयर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो कभी मिडकैप या स्मॉलकैप आगे निकल जाते हैं। इसी तरह अलग अलग सेक्टर और निवेश की शैली जैसे वैल्यू और ग्रोथ भी अलग अलग समय पर बेहतर प्रदर्शन करती हैं। इसलिए पूरे पैसे को एक ही जगह लगाना जोखिम भरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बात

लंबा समय निवेशकों का सबसे बड़ा सहारा

निवेश की अवधि नुकसान की संभावना रिपोर्ट का संकेत
1 साल ज्यादा बाजार का डर सबसे बड़ा
3 साल मध्यम धैर्य रखने से राहत
5 साल कम निवेश स्थिर होने लगता है
10 साल बहुत कम डर लगभग खत्म
15 साल से ज्यादा लगभग शून्य लंबे समय में जीत

HDFC म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट बताती है कि जैसे जैसे निवेश की अवधि बढ़ती है, नुकसान की संभावना तेजी से घटती है। एक साल के निवेश में नुकसान का खतरा ज्यादा रहता है, लेकिन पांच साल में यह खतरा काफी कम हो जाता है। 10 साल और उससे ज्यादा समय तक निवेश करने पर नुकसान की संभावना लगभग खत्म हो जाती है।

कम समय बाजार से दूर रहने की बड़ी कीमत

रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि जो निवेशक बाजार से बाहर रहते हैं या अच्छे दिनों को मिस कर देते हैं, उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। अगर निवेशक कुछ चुनिंदा अच्छे दिन बाजार में नहीं रहता, तो उसका कुल रिटर्न काफी घट जाता है। इसका मतलब यह है कि बाजार में बने रहना बहुत जरूरी है।

SIP निवेश को बनाता है आसान और मजबूत

HDFC म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट में SIP को भावनाओं को काबू में रखने का सबसे असरदार तरीका बताया गया है। SIP के जरिए निवेशक हर महीने तय रकम निवेश करता है, जिससे बाजार के उतार चढ़ाव का असर औसत हो जाता है। रिपोर्ट के अनुसार HDFC के स्मॉल कैप और मिड कैप फंड में SIP करने वाले निवेशकों को लंबे समय में करीब 20 प्रतिशत सालाना रिटर्न मिला है।

बेहतर प्रदर्शन लेकिन जोखिम भी ऊंचा

रिपोर्ट में यह भी साफ किया गया है कि स्मॉल कैप और मिड कैप फंड ने लंबे समय में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इनमें जोखिम भी ज्यादा होता है। इन फंड्स का रिस्क स्तर बहुत ऊंचा बताया गया है, इसलिए यह हर निवेशक के लिए उपयुक्त नहीं हो सकते।

फंड मैनेजर के दूसरे फंड्स का प्रदर्शन

रिपोर्ट में फंड मैनेजर द्वारा संचालित अन्य फंड्स के प्रदर्शन का भी जिक्र है। इनमें फ्लेक्सी कैप और चिल्ड्रन फंड जैसे स्कीम शामिल हैं, जिन्होंने लंबे समय में स्थिर रिटर्न दिया है। हालांकि यह भी साफ किया गया है कि अलग अलग फंड्स की रणनीति और जोखिम अलग होते हैं।

First Published - January 23, 2026 | 12:08 PM IST

संबंधित पोस्ट