Vedanta Stock To Buy: मेटल से लेकर तेल सेक्टर में कारोबार करने वाली अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की कंपनी वेदांत लिमिटेड (Vedanta Ltd) के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में करीब 7 प्रतिशत चढ़कर 679.40 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म नुवामा के स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाने के चलते देखने को मिली। शेयर में लगातार पांच महीनों से तेजी देखी जा रही है और इस महीने भी इसमें 10 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि हुई है। ब्रोकरेज का कहना है कि वेदांता कंपनी को अपने डीमर्जर के लिए जरूरी सरकारी मंजूरियां अब लगभग मिल चुकी हैं। कंपनी को पांच अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांटा जाएगा, जिससे शेयरधारकों को फायदा होने की उम्मीद है।
नुवामा इक्विटीज ने वेदांत पर अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस 686 रुपये से बढ़ाकर 806 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा भाव से 18 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है। वेदांत के शेयर मंगलवार को 637 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज के अनुसार, वेदांता को अपने डीमर्जर के लिए जरूरी कानूनी मंजूरियां अब आखिरी चरण में मिल रही हैं। कंपनी को पांच अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांटा जाएगा। इससे शेयरधारकों को फायदा मिलेगा। ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि कमोडिटीज की मजबूत कीमतें, लागत में कमी और उत्पादन बढ़ने से निवेश का आधार और मजबूत होता है।
ब्रोकरेज ने वेदांता की ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई का अनुमान वित्त वर्ष 2027 के लिए 17 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2028 के लिए 8 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इसकी वजह कमोडिटीज की ऊंची कीमतें हैं।
नुवामा के अनुसार, कमोडिटीज की ऊंची कीमतों से वित्त वर्ष 2025 से 2028 के दौरान वेदांता की कमाई हर साल औसतन 20 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। ब्रोकरेज का कहना है कि वेदांता के मौजूदा शेयर भाव में अभी एल्युमिनियम और जिंक कारोबार की सही कीमत शामिल नहीं है।
वेदांत के शेयर में एक महीने में जोरदार तेजी देखने को मिली है। इस दौरान यह करीब 25 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं, तीन महीने में शेयर 40 प्रतिशत और छह महीने में 50 फीसदी बढ़ा है। एक साल में शेयर ने 56%, दो साल में 147% और तीन साल में 111% का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 679.40 रुपये और 52 वीक्स लो 362.20 रुपये है। कंपनी का बीएसई पर मार्केट कैप 2,63,951.19 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)