facebookmetapixel
Q3 में 11% घटा मुनाफा, फिर भी IT Stock पर ब्रोकरेज को भरोसा; 30% रिटर्न के लिए BUY सलाहGold-Silver Price Today, 13 January: ऑल टाइम हाई से लुढ़का सोना, चांदी में तेजी बरकरार; फटाफट चेक करें आज के रेटAI बूम का बड़ा फायदा! Google की पैरेंट कंपनी Alphabet का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ डॉलर के पारWeather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, पंजाब-हरियाणा में IMD का रेड अलर्ट; घने कोहरे से लोग परेशान350 अंकों की तेजी के बावजूद FIIs क्यों बेच रहे हैं? F&O डेटा ने खोली पोलTata Trusts में बड़े बदलाव की तैयारी, नोएल टाटा के बेटे Neville टाटा ट्रस्टी बनने के कगार परStock Picks: ₹7,267 वाला Apollo या ₹163 वाला Groww? निवेश से पहले जानिए एनालिस्ट की रायAmagi Media Labs का ₹1,788 करोड़ का IPO खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं? जानें ब्रोकरेज का नजरियाStock Market Update: ईरान संकट से बाजार में बेचैनी, सेंसेक्स 170 अंक टूटा; निफ्टी 25750 के नीचे फिसला₹4,500 करोड़ की फंडरेजिंग! Biocon ने शुरू किया QIP, फ्लोर प्राइस जानिए

Gold Silver Price Today: सोना चांदी ऑल टाइम हाई पर; खरीदारी से पहले चेक करें रेट

Gold-Silver Price Today: सोना और चांदी के भाव आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सोना 1,40,900 रुपये और चांदी 2,62,000 रुपये के करीब, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों में तेजी।

Last Updated- January 12, 2026 | 9:40 AM IST
Gold and Silver Price today
Representative Image

Gold Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा कारोबार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले और ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,40,900 रुपये, जबकि चांदी के भाव 2,62,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना चांदी रिकॉर्ड  तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना ने छुआ नया स्तर

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 781 रुपये की तेजी के साथ 1,39,600 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,38,819 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 2,042 रुपये की तेजी के साथ 1,40,861 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,41,250 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,39,600 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने आज 1,41,250 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी रिकॉर्ड हाई पर

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही।  MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 10,109 रुपये की तेजी के साथ 2,62,834 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 2,52,725 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 9,276 रुपये की तेजी के साथ 2,62,001 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 2,63,996 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 2,61,961 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 2,63,996 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी सर्वोच्च शिखर पर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेज रही।  Comex पर सोना 4,529.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,500 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 88.30 डॉलर की तेजी के साथ 4,589.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने आज 4,612.70 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 80.50 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 79.34 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 3.93 डॉलर की तेजी के साथ 83.27 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव ने आज 83.90 डॉलर का उच्चतम स्तर छू लिया।

MCX, Comex पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,39,600 1,38,819 1,40,861
चांदी 2,62,834 2,52,725 2,62,001
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,529.10 4,500 4,589.20
चांदी 80.50 79.34 83.27

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय तक के हैं)

First Published - January 12, 2026 | 9:40 AM IST

संबंधित पोस्ट