देश की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आय के मोर्चे पर अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया मगर मुनाफे में गिरावट देखी गई। वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में टीसीएस का शुद्ध मुनाफा 13.9 फीसदी घटकर 10,657 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 12,380 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। सिंतबर तिमाही के मुकाबले भी कंपनी का मुनाफा 11.7 फीसदी घटा है।
वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में टीसीएस की आय 4.8 फीसदी बढ़कर 67,087 करोड़ रुपये रही। सितंबर तिमाही के मुकाबले कंपनी की आय 2 फीसदी बढ़ी है। कंपनी की आय विश्लेषकों के अनुमान से अधिक रही मगर मुनाफा उम्मीद से कम रहा।
ब्लूमबर्ग ने 66,849 करोड़ रुपये आय और 13,005 करोड़ रुपये मुनाफे का अनुमान लगाया था। टीसीएस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी के कृत्तिवासन ने कहा, ‘तीसरी तिमाही में भी वृद्धि की गति बनी रही। हम दुनिया की सबसे बड़ी एआई आधारित प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी बनने के अपने लक्ष्य पर अडिग हैं। एआई सेवा से अब सालाना 1.8 अरब डॉलर की आय हो रही है।’
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने लगभग सभी बाजारों में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की मगर स्थिर मुद्रा पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कंपनी की आय महज 0.5 फीसदी बढ़ी। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उत्तर अमेरिका में कंपनी की आय 0.1 फीसदी और लैटिन अमेरिका में आय 4.6 फीसदी बढ़ी है। ब्रिटेन में आय 1.9 फीसदी घटी मगर यूरोप में 2.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।