facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

Closing Bell: बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 25790 पर बंद; मेटल इंडेक्स 2% चमका

Closing Bell: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर ताजा बयान से निवेशकों ने राहत की कुछ सांस ली।

Last Updated- January 12, 2026 | 3:46 PM IST
Stock Market

Stock Market Closing Bell, January 12, 2026: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (12 जनवरी) को तेज गिरावट के बाद अच्छी रिकवरी के साथ बंद हुए। इसी के साथ बाजार में पांच ट्रेडिंग सेशन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर ताजा बयान से निवेशकों ने राहत की कुछ सांस ली। इसके अलावा प्राइवेट बैंकिंग और मेटल शेयरों में खरीदारी ने बाजार को ऊपर की तरफ खींचा।

अमेरिका के राजदूत सर्जियोर गोर ने कहा कि भारत और अमेरिका व्यापार वार्ता में लगातार बातचीत कर रहे हैं। उनके यह बयान ऐसे समय में आया है जब पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ में बड़ी बढ़ोतरी की धमकी दी थी।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 83,435.31 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 700 अंक तक फिसल गया था। अंत में 301.93 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,878.17 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट लेकर 25,669 पर खुला और खुलने के कुछ ही देर में 25,500 तक फिसल गया। हालांकि, बाद में निचले स्तर से बेंचमार्क में रिकवरी देखने को मिली। अंत में यह 106.95 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त लेकर 25,790 पर बंद हुआ।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”अमेरिकी राजदूत की ओर से आगामी दौर की बातचीत से पहले व्यापार समझौते को लेकर दिए गए सकारात्मक बयानों के बाद निवेशकों की धारणा में सुधार हुआ, जिससे भारतीय शेयर बाज़ार दिन के निचले स्तरों से संभल गया। इस सकारात्मक माहौल ने पूरे बाज़ार को सहारा दिया।”

उन्होंने कहा, ”कमोडिटी सेक्टर ने बेहतर प्रदर्शन किया। खासतौर पर मेटल्स में मजबूती देखने को मिली, जहां सप्लाई की कमी के बीच दोबारा खरीदारी बढ़ने से कीमतों को समर्थन मिला। कंज्यूमर और बैंकिंग शेयरों में भी वैल्यू बाइंग दिखी, क्योंकि हालिया गिरावट के बाद निवेशकों ने मौके तलाशे। तीसरी तिमाही के बेहतर नतीजों की उम्मीद और मांग में सुधार के संकेतों ने इन सेक्टरों को सहारा दिया। इसके अलावा, भू-राजनीतिक तनाव बने रहने के बीच कीमती धातुओं में तेजी का रुझान बरकरार रहा।”

Top Losers & Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, ट्रेंट लिमिटेड, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनीलीवर, अल्ट्रा सीमेंट और टीसीएस के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचडीएफसी बैंक, इंडिगो और एल एन्ड टी के शेयरों में गिरावट रही।

ब्रोडर मार्केट्स में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.05 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी मेटल 2 प्रतिशत चढ़ गया। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी पीएसयू बैंक भी बढ़त में रहे। इनमें क्रमश: 0.64 फीसदी और 0.65 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

भारत-यूएस डील पर फोकस

भारत और अमेरिका (US) के रिश्तों में बनी बेचैनी कम होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन के सदस्यों की तरफ से भारत को लेकर हाल में दिए गए बयानों से भी ज्यादा उम्मीद नहीं जगी है।

हालांकि, भारत की प्रतिक्रिया संयमित रही है। लेकिन पिछले सप्ताह ट्रंप ने एक ऐसे विधेयक का समर्थन किया, जिससे उन्हें रूसी मूल के यूरेनियम और पेट्रोलियम उत्पाद खरीदने वाले देशों पर कम से कम 500 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाने का अधिकार मिल जाएगा।

Global Markets

एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख देखा गया। चीन का CSI 300 इंडेक्स 0.29 फीसदी गिरा और हांगकांग का हैंग सेंग 0.09 प्रतिशत नीचे रहा। इसके उलट, जापान का निक्केई 1.61 प्रतिशत चढ़ा और दक्षिण कोरिया का KOSPI 1.26% बढ़ा।

वॉल स्ट्रीट पर S&P 500 और डाउ जोन्स शुक्रवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। अमेरिकी नौकरी रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर में बेरोज़गारी दर घटी। नॉन-फार्म पेरोल में पिछले महीने 50,000 की बढ़ोतरी हुई। जबकि नवंबर के आंकड़े को घटाकर 56,000 किया गया था। यह वृद्धि रॉयटर्स के सर्वे में आए 60,000 की उम्मीद से थोड़ी कम रही। बाजार बंद होने पर S&P 500 में 0.65 प्रतिशत की बढ़त, डाउ में 0.48 प्रतिशत की बढ़त और नैस्डैक में 0.82 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

First Published - January 12, 2026 | 8:17 AM IST

संबंधित पोस्ट