facebookmetapixel
Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनी

Q3 Results 2026: TCS से लेकर HCL Tech और आनंद राठी तक, सोमवार को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

Q3 Results 2026: टीसीएस, एचसीएल टेक और आनंद राठी सहित कई प्रमुख कंपनियां आज अपने नतीजे घोषित करेंगी।

Last Updated- January 12, 2026 | 10:10 AM IST
Q3 Results

Q3 Results Today: आईटी कंपनियों के नतीजे शुरू होने के साथ तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों का सीजन सोमवार से आधिकारिक तौर पर शुरू होने जा रहा है। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और HCL टेक्नोलॉजीज आज दिसंबर तिमाही के अपने नतीजे घोषित करेंगी।

एनालिस्ट और निवेशक वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। इसकी वजह 22 सितंबर 2025 को घोषित जीएसटी कटौती और वैश्विक स्तर पर काम करने वाली कंपनियों पर भू-राजनीतिक अनिश्चितता के असर से जुड़े संकेत हैं।

बीएसई के अर्निंग्स कैलेंडर के मुताबिक, इस हफ्ते 31 दिसंबर 2026 को खत्म हुई तिमाही के लिए 120 से ज़्यादा कंपनियां अपने वित्तीय नतीजे जारी करेंगी। टीसीएस, एचसीएल टेक और आनंद राठी जैसी बड़ी कंपनियां सोमवार को नतीजे घोषित करने वाली हैं।

TCS Q3 Results Preview

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार, टीसीएस की आय में तिमाही आधार पर करीब 2.6 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल सकती है। इस बढ़त को बीएफसीआई और हाई-टेक सेक्टर से मिले बेहतर प्रदर्शन के साथ-साथ क्रॉस-करेंसी मूवमेंट का भी सहारा मिलेगा।

ब्रोकरेज का मानना है कि वेतन बढ़ोतरी, ज्यादा निवेश और कम वीकडेस के कारण एबीट मार्जिन में करीब 28 बेसिस पॉइंट की गिरावट आ सकती है। निवेशकों की नजर डील TCV/पाइपलाइन, बिज़नेस वर्टिकल्स के आउटलुक और BSNL के एडवांस परचेज़ ऑर्डर डील पर रहेगी।

HCL Q3 Results Preview

एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक, एचसीएल टेक ने अपनी ग्रोथ की रफ्तार बनाए रखी है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी की आय में तिमाही आधार पर 4.5% की बढ़त होगी, जो इसके ER&D और सॉफ्टवेयर सेगमेंट में मौसमी मजबूती के चलते आएगी।

सोमवार को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

एस एजुकेयर लिमिटेड

आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड

कॉन्टिनेंटल केमिकल्स लिमिटेड

सीएसएल फाइनेंस लिमिटेड

जीजी ऑटो लिमिटेड

जीटीपीएल हैथवे लिमिटेड

गुजरात होटल्स लिमिटेड

एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

लोटस चॉकलेट लिमिटेड

महिंद्रा स्कूटर्स लिमिटेड

नेट्लिंक सॉल्यूशंस लिमिटेड

ओके प्ले इंडिया लिमिटेड

प्रीमियर पॉलीफिल्म्स लिमिटेड

प्योर ट्रॉपिकल फूड्स लिमिटेड

श्री राज ऑयल लिमिटेड

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड

टिएरा डिज़ाइन लिमिटेड

First Published - January 12, 2026 | 9:53 AM IST

संबंधित पोस्ट