facebookmetapixel
‘संचार साथी’ ऐप बना डाउनलोड का चैंपियन; ऐप स्टोर पर 127वें से पहले पायदान तक पहुंचातेजी से बढ़ रहीं साइबर सुरक्षा कंपनियां, 2026 में 6 अरब डॉलर का रेवेन्यू जुटाएंगीअगले साल निवेशक भारत में शायद ही ज्यादा कमा पाएंगे : मार्क फेबरअदाणी एंटरप्राइजेज का राइट्स इश्यू: एलआईसी, जीक्यूजी की भागीदारी के संकेतसाल 2026 में 29,000 पर पहुंचेगा निफ्टी, आय वृद्धि बनेगी बाजार की तेजी का आधार : बोफाSBI ने गिफ्ट सिटी में 10 साल की कर छूट अव​धि बढ़ाने के लिए सरकार से किया संपर्कEditorial: इंडिगो संकट के सबक, पायलटों की कमी से मानव संसाधन प्रबंधन पर उठे सवालप्री-इंस्टॉल नहीं रहेगा संचार साथी, अब स्पैम से निपटने के समाधान पर फोकस होना चाहिएआराम से रहें, एआई युग की सुबह का आनंद लें और डराने वाली सुर्खियों को नजरअंदाज करेंStock Market: सेंसेक्स- निफ्टी में बढ़त, लेकिन बाजार सतर्क क्यों?

सरकारी बॉन्ड की यील्ड पांच माह के उच्च स्तर पर, राज्य बॉन्ड की बढ़ी आपूर्ति से बाजार में दबाव

राज्य बॉन्ड आपूर्ति बढ़ने और फिच रेटिंग्स से निराशा ने सरकारी बॉन्ड यील्ड को 5 माह के उच्च स्तर पर पहुंचाया और बाजार में बिकवाली तेज कर दी

Last Updated- August 25, 2025 | 10:16 PM IST
Bonds
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

मंगलवार को साप्ताहिक नीलामी में राज्य बॉन्ड की आपूर्ति बढ़ने के मद्देनजर सरकारी बॉन्ड की यील्ड सोमवार को पांच माह के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। यह जानकारी डीलरों ने दी है। 

10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड की यील्ड 6.60 प्रतिशत पर पहुंच गई और यह 27 मार्च को बंद 6.55 प्रतिशत के बाद सर्वाधिक है। प्राथमिक डीलरशिप के डीलर ने कहा, ‘एसडीएल (राज्य विकास ऋणों) नीलामी से अधिक आपूर्ति होने के कारण बिकवाली हुई है। यह कैलेंडर वर्ष की राशि 10,000 करोड़ रुपये से अधिक है।’ उन्होंने बताया कि फिच रेटिंग्स के रेटिंग बेहतर नहीं करने से भी नकारात्मक रुझान का रुख तय हुआ।  दरअसल 15 राज्यों की योजना मंगलवा को ऋण के जरिए 34,150 करोड़ रुपये जुटाने की है जबकि यह योजना पहले 20,850 करोड़ रुपये थी। राज्य सरकारों के बॉन्डों की यील्ड मजबूती से बढ़ी है। अप्रैल के पहले सप्ताह में 10 वर्षीय एसडीएल की यील्ड 6.84 से 6.88 प्रतिशत थी और यह 19 अगस्त को उछलकर 7.09 से 7.17 प्रतिशत हो गई है। दीर्घावधि की यील्ड अधिक बढ़ी है।

First Published - August 25, 2025 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट