facebookmetapixel
Diwali Stocks 2025: मोतीलाल ओसवाल ने चुने 10 दमदार शेयर, निवेशकों को मिल सकता है 38% तक रिटर्नInfosys Q2FY26 Result: मुनाफा 13% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, ₹23 के डिविडेंड का किया ऐलानWipro Q2 Results: IT दिग्गज को दूसरी तिमाही में ₹3,246 करोड़ का मुनाफा, ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 2% उछलाभारतीय रेलवे के यात्री ध्यान दें! जनवरी से कंफर्म टिकट की बदल पाएंगे तारीख, नहीं लगेगा कोई एक्सट्रा चार्जSpending trends: 2025 में भारतीय किस पर कर रहे हैं सबसे ज्यादा खर्च, डेलॉइट ने जारी की रिपोर्टEPFO ने किया साफ: नौकरी छोड़ने के बाद तुरंत मिलेगा 75% PF, एक साल बेरोजगारी पर पूरा पैसा निकलेगाक्यों रुका Silver ETF FoFs में निवेश? एक्सपर्ट्स ने बताया – निवेशक आगे कैसे बनाएं स्ट्रैटेजीEternal Q2FY26 Result: जोमैटो की पैरेट कंपनी का मुनाफा 63% घटकर ₹65 करोड़ पर आया, शेयर 4% टूटाStock Market: 3 बड़ी वजहों से बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,600 के पारREITs को बूस्ट देगा रियल एस्टेट सेक्टर, 2030 तक मार्केट ₹60,000-80,000 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान

सरकारी बॉन्ड की यील्ड पांच माह के उच्च स्तर पर, राज्य बॉन्ड की बढ़ी आपूर्ति से बाजार में दबाव

राज्य बॉन्ड आपूर्ति बढ़ने और फिच रेटिंग्स से निराशा ने सरकारी बॉन्ड यील्ड को 5 माह के उच्च स्तर पर पहुंचाया और बाजार में बिकवाली तेज कर दी

Last Updated- August 25, 2025 | 10:16 PM IST
Bonds
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

मंगलवार को साप्ताहिक नीलामी में राज्य बॉन्ड की आपूर्ति बढ़ने के मद्देनजर सरकारी बॉन्ड की यील्ड सोमवार को पांच माह के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। यह जानकारी डीलरों ने दी है। 

10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड की यील्ड 6.60 प्रतिशत पर पहुंच गई और यह 27 मार्च को बंद 6.55 प्रतिशत के बाद सर्वाधिक है। प्राथमिक डीलरशिप के डीलर ने कहा, ‘एसडीएल (राज्य विकास ऋणों) नीलामी से अधिक आपूर्ति होने के कारण बिकवाली हुई है। यह कैलेंडर वर्ष की राशि 10,000 करोड़ रुपये से अधिक है।’ उन्होंने बताया कि फिच रेटिंग्स के रेटिंग बेहतर नहीं करने से भी नकारात्मक रुझान का रुख तय हुआ।  दरअसल 15 राज्यों की योजना मंगलवा को ऋण के जरिए 34,150 करोड़ रुपये जुटाने की है जबकि यह योजना पहले 20,850 करोड़ रुपये थी। राज्य सरकारों के बॉन्डों की यील्ड मजबूती से बढ़ी है। अप्रैल के पहले सप्ताह में 10 वर्षीय एसडीएल की यील्ड 6.84 से 6.88 प्रतिशत थी और यह 19 अगस्त को उछलकर 7.09 से 7.17 प्रतिशत हो गई है। दीर्घावधि की यील्ड अधिक बढ़ी है।

First Published - August 25, 2025 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट