अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड की यील्ड में बढ़ोतरी के चलते सोमवार को सरकारी बॉन्ड पर यील्ड करीब 10 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। डीलरों ने यह जानकारी दी। बेंचमार्क 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड पर यील्ड 6.68 फीसदी रही, जो 17 मई 2025 के बाद का उच्चतम स्तर है। एक दिन पहले यह 6.67 फीसदी पर बंद हुई थी।
प्राइमरी डीलरशिप के एक डीलर ने कहा, बॉन्ड की कीमतें अमेरिकी यील्ड के अनुरूप थीं। सोमवार को वॉल्यूम कम था और ज्यादा गतिविधियां नहीं हुई। उन्होंने कहा, बेंचमार्क 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड पर 6.70 फीसदी यील्ड समर्थन स्तर का काम करेगी। लेकिन सकारात्मक संकेतों की कमी को देखते हुए निकट भविष्य में यील्ड में नरमी आने की संभावना नहीं है।
अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड के बेंचमार्क 10 वर्षीय नोट पर यील्ड सोमवार को 7 आधार अंक बढ़कर 4.25 फीसदी हो गई। बाजार के प्रतिभागी अब मंगलवार को होने वाली साप्ताहिक सरकारी बॉन्ड नीलामी पर नजर रखे हुए हैं, जिससे बाजार की स्थिति के बारे में अहम संकेत मिलेंगे।
प्राइमरी डीलरशिप के डीलर ने कहा, राज्य की साप्ताहिक नीलामी में कट-ऑफ से बाजार को कुछ संकेत मिलेंगे। इस सप्ताह आपूर्ति कैलेंडर वर्ष की तुलना में कम है, लेकिन कुल मिलाकर दबाव बने रहने की संभावना है।
छह राज्य मंगलवार को साप्ताहिक राज्य बॉन्ड नीलामी में 13,000 करोड़ रुपये उधार लेने की योजना बना रहे हैं, जो कैलेंडर वर्ष की निर्धारित राशि 38,600 करोड़ रुपये से 66.3 फीसदी कम है। बाजार के जानकारों का मानना है कि आपूर्ति में कमी के कारण 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड और बेंचमार्क सरकारी बॉन्ड के बीच यील्ड स्प्रेड में 1-2 आधार अंक की कमी आने की उम्मीद है। 13 जनवरी को हुई पिछली नीलामी में यील्ड स्प्रेड 92 आधार अंक था।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में राज्य सरकार की प्रतिभूतियों के माध्यम से 4.99 लाख करोड़ रुपये तक उधार लेने की योजना बनाई है। उधार की यह राशि अनुमान के ऊपरी सिरे पर है।
राज्यों ने वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में राज्य बांडों के माध्यम से 5 लाख करोड़ रुपये उधार लिए थे, जिसमें दूसरी तिमाही में जारी किए गए बॉन्ड सांकेतिक उधारी कैलेंडर से मामूली अधिक थे। सात तिमाहियों में ऐसा पहला मामला है। इस बीच, रुपया लगातार चौथे कारोबारी सत्र में कमजोर होकर 90.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जबकि एक दिन पहले यह 90.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
आईएफए ग्लोबल के संस्थापक और सीईओ अभिषेक गोयनका ने कहा, अमेरिकी डॉलर में संक्षिप्त गिरावट के कारण अपेक्षाकृत मजबूत शुरुआत के बावजूद सत्र के दौरान रुपये को अच्छा समर्थन मिला क्योंकि कंपनियों की लगातार डॉलर मांग और आयातकों की हेजिंग गतिविधियां फिर शुरू हो गईं, जिससे रुपये में कोई स्थायी सुधार नहीं हो सका।
डीलरों का कहना है कि स्थानीय मुद्रा कॉरपोरेट मांग और पोर्टफोलियो प्रवाह के प्रति संवेदनशील बनी रहेगी और सकारात्मक संकेतों की कमी के बीच बाजार के प्रतिभागी सतर्क बने रहेंगे।