facebookmetapixel
छत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेतदिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तीसरा रनवे 16 फरवरी से पांच महीने बंद रहेगाQ3 नतीजों में सुस्ती: मुनाफा वृद्धि 17 तिमाहियों के निचले स्तर पर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर दबाव में‘महंगे सौदों से दूरी, वैल्यू पर फोकस’, ITC के कार्यकारी निदेशक ने FMCG रणनीति पर खोले अपने पत्तेसबसे कम उम्र में BJP अध्यक्ष का पद संभालेंगे नितिन नवीन, पार्टी के शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवारJIO का IPO आने के बाद महंगे होंगे रिचार्ज, जुलाई से टेलीकॉम यूजर्स पर बढ़ने वाला है बोझ

राहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार

एक्सपर्ट ने बढ़ती आपदाओं के चलते बजट 2026 में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पर पॉलिसी बनाने का जोर दिया है, ताकि नुकसान से पहले तेज और स्वचालित मदद सुनिश्चित की जा सके

Last Updated- January 19, 2026 | 3:58 PM IST
Climate insurance
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Budget 2026: हर साल जब कही बाढ़, भूस्खलन या तूफान आता है, तो तस्वीर एक जैसी होती है। आपको वहां की तस्वीरों में टूटी सड़कें, उजड़े घर और राहत के इंतजार में बैठे लोग ही दिखते होंगे। मदद पहुंचती भी है, लेकिन अक्सर तब, जब नुकसान हो चुका होता है और जिंदगी पटरी से उतर चुकी होती है। जलवायु परिवर्तन ने आपदाओं की न सिर्फ रफ्तार तेज की है, बल्कि इसे अधिक महंगा और अनिश्चित भी बना दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आपदा के बाद दी जाने वाली राहत अब काफी है, या फिर देश को पहले से तैयार रहने की जरूरत है?

Budget 2026 इसी सवाल के जवाब की ओर इशारा कर सकता है। चर्चा है कि सरकार अब राहत से आगे बढ़कर क्लाइमेट इंश्योरेंस जैसे समाधान पर सोच सकती है, जहां नुकसान का इंतजार नहीं, बल्कि खतरे के संकेत मिलते ही मदद अपने आप मिल जाए। अगर ऐसा होता है, तो यह सोच में बड़ा बदलाव होगा; जहां आपदा के बाद सहारा नहीं, बल्कि आपदा से पहले सुरक्षा तैयार होगी।

क्लाइमेट इंश्योरेंस पर पॉलिसी क्यों जरूरी?

Plutas.ai के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अंकुर इंद्रकुश का कहना है कि अब समय आ गया है कि सरकार प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस को आधिकारिक पॉलिसी का हिस्सा बनाए।

इंद्रकुश कहते हैं कि 2024 में केरल के वायनाड में आई भयानक लैंडस्लाइड ने सबको हिला दिया। अनुमानित नुकसान 2200 करोड़ रुपये के आसपास था, लेकिन केंद्र सरकार ने सिर्फ 260 करोड़ रुपये की राहत मंजूर की। इससे साफ पता चलता है कि मौजूदा राहत सिस्टम में देरी और कमी है। विश्व बैंक जैसी संस्थाओं की रिसर्च बताती है कि पैरामीट्रिक इंश्योरेंस से क्लेम सेटलमेंट का समय 90% तक कम हो सकता है।

पुरानी राहत व्यवस्था क्यों फेल हो रही है?

इंद्रकुश का कहना है कि अब तक की राहत मुख्य रूप से घर-जमीन के नुकसान का आकलन करती है। इसके लिए सर्वे, कागजात और कई स्तरों पर मंजूरी चाहिए। इस सबमें समय लगता है। गरीब मजदूर, छोटे किसान और अनौपचारिक कामगारों के लिए कुछ दिनों की देरी भी बहुत भारी पड़ती है। खाना, कर्ज चुकाना, रोजमर्रा की जरूरतें सब प्रभावित होता है। 

वायनाड जैसे हाल के हादसों में देखा गया कि प्रभावित परिवारों में से सिर्फ आधे को ही समय पर मदद मिल पाई। राहत के नियम भी पुराने हैं, जो आज के खर्च और कमाई के हिसाब से मेल नहीं खाते।

Also Read: Budget 2026 से क्रिप्टो इंडस्ट्री की बड़ी उम्मीदें! क्या इसको लेकर बदलेंगे रेगुलेशन और मिलेगी टैक्स में राहत?

पैरामीट्रिक क्लाइमेट इंश्योरेंस क्या है और क्यों तेज है?

इंद्रकुश बताते हैं कि सामान्य इंश्योरेंस में नुकसान की जांच, फोटो, कागजात सब देखकर पैसे मिलते हैं, जिसमें महीनों लग जाते हैं। लेकिन पैरामीट्रिक इंश्योरेंस अलग है। इसमें पहले से तय ट्रिगर होते हैं, जैसे ज्यादा बारिश, तेज हवा या बहुत ज्यादा गर्मी। जैसे ही सैटेलाइट या ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन से ये डेटा आता है, पैसे अपने आप ट्रांसफर हो जाते हैं। इसमें कोई जांच-परख नहीं, कोई झगड़ा नहीं। लागत भी कम, और पैसे कुछ दिनों में मिल जाते हैं।

भारत में SEWA (Self Employed Women’s Association) ने 2024 में हीट इंश्योरेंस का पायलट चलाया। इसमें 46,000 से ज्यादा अनौपचारिक महिला कामगारों को गर्मी के ट्रिगर क्रॉस होने पर हफ्तों के अंदर पैसे मिले वो बिना किसी क्लेम फॉर्म के!

क्या ये गरीब कामगारों के लिए सोशल सेफ्टी नेट बन सकता है?

इंद्रकुश कहते हैं, “बिल्कुल! खासकर उन लोगों के लिए जिनकी कमाई रोज बदलती है, न कि घर-जमीन खोने का डर ज्यादा है। भारत में अभी गिग वर्कफोर्स करीब 77 लाख है, जो दशक के अंत तक 2.3 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी। ये ज्यादातर बाहर काम करने वाले लोग हैं जैसे डिलीवरी, रेहड़ी-पटरी, मजदूरी आदि। हीटवेव और बाढ़ से उनकी कमाई सीधे प्रभावित होती है। पैरामीट्रिक इंश्योरेंस अच्छा है क्योंकि इसमें नौकरी के कागज या इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं। SEWA का पायलट दिखाता है कि छोटी लेकिन तेज मदद से परिवार कर्ज से बच सकते हैं और जरूरी चीजें खरीद सकते हैं।”

Budget 2026 में क्या होना चाहिए? 5 जरूरी कदम

अंकुर इंद्रकुश ने 5 ठोस सुझाव दिए हैं ताकि क्लाइमेट इंश्योरेंस पूरे देश में फैले:

  1. विशेष बजट लाइन बनाएं, ताकि गरीबों के लिए प्रीमियम सब्सिडी मिले।
  2. SDRF और NDRF का कुछ हिस्सा ऑटोमैटिक ट्रिगर से जोड़ें।
  3. कवरेज सिर्फ खेती तक सीमित न रखें, बल्कि अनौपचारिक और गिग वर्कर्स को हीट-फ्लड से होने वाली कमाई की हानि पर भी शामिल करें।
  4. ज्यादा मौसम स्टेशन और सैटेलाइट डेटा का नेटवर्क मजबूत करें – क्योंकि सही डेटा ही इन प्रोडक्ट्स की जान है।
  5. इंश्योरेंस कंपनियों और प्लेटफॉर्म्स को टैक्स छूट और नियमों में आसानी दें ताकि सस्ता माइक्रो-इंश्योरेंस बन सके।

इंद्रकुश का कहना है कि ये कदम अगर बजट 2026 में आएं तो पायलट प्रोजेक्ट से पूरे देश की क्लाइमेट रेजिलिएंस मजबूत हो सकती है। अब समय आ गया है कि राहत से आगे बढ़कर तैयारी और तेज मदद पर सरकार को फोकस करना चाहिए। 

First Published - January 19, 2026 | 3:53 PM IST

संबंधित पोस्ट