facebookmetapixel
Editorial: करीब ढाई साल की सुस्ती के बाद भारतीय आईटी उद्योग में सुधार के शुरुआती संकेतभारत की रफ्तार पर IMF का भरोसा, 2026-27 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर किया 6.4%PNB Q3 Results: बैंक ने कमाया रिकॉर्ड मुनाफा, लाभ 13.1% के उछाल के साथ ₹5,000 करोड़ के पारबजट 2026 को भारत के R&D इकोसिस्टम की सबसे कमजोर कड़ी मजबूत करने पर फोकस करना चाहिए2025 में ध्वस्त हुईं भविष्यवाणियां: अर्थशास्त्री, रणनीतिकार और विदेश नीति के ‘एक्सपर्ट्स’ कैसे चूक गए? ऑफर लेटर के बाद भी नौकरी नहीं! विप्रो में 250 ग्रेजुएट्स की भर्ती लटकी, नाइट्स का गंभीर आरोपकमजोर ग्रोथ गाइडेंस से Wipro के शेयर 8% लुढ़के, ब्रोकरेज ने घटाए टारगेट प्राइसटाइगर ग्लोबल पर अदालती फैसले से ​विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों पर दबाव के आसार नहींकमजोर तिमाही नतीजों से बाजार दबाव में, सेंसेक्स-निफ्टी 10 हफ्ते के निचले स्तर पर बंदपहले दिन 77% उछला भारत कोकिंग कोल, IPO निवेशकों की हुई जबरदस्त कमाई

SBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसान

सरकार ने SBI के सभी ग्राहकों को चेताया है कि आधार अपडेट से जुड़े फर्जी APK डाउनलोड न करें

Last Updated- January 19, 2026 | 5:09 PM IST
State Bank of India (SBI)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) | फाइल फोटो

सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों में नई चिंता पैदा हुई है। यह मैसेज दावा करता है कि अगर SBI YONO ऐप के यूजर्स अपने आधार की डिटेल्स अपडेट नहीं करते, तो उनका ऐप ब्लॉक कर दिया जाएगा। मैसेज में ग्राहकों से कहा जा रहा है कि वे मैसेज में दिए गए APK फाइल को डाउनलोड और इंस्टॉल करके यह काम पूरा करें।

सरकार ने साफ कर दिया है कि यह दावा पूरी तरह झूठा है और यह एक धोखाधड़ी का हिस्सा है। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट-चेक यूनिट PIB फैक्ट चेक ने यूजर्स को चेतावनी दी है कि इस मैसेज में न फंसें। उन्होंने इसे फेक बताया है, जो लोगों की पर्सनल और बैंकिंग जानकारी चुराने के लिए बनाया गया है।

वायरल मैसेज में क्या दावा किया गया है?

यह फर्जी मैसेज, जो मैसेजिंग ऐप्स पर खूब शेयर हो रहा है, कहता है:

  • SBI YONO यूजर्स को तुरंत अपना आधार अपडेट करना होगा।
  • यह अपडेट सिर्फ मैसेज में दी गई APK फाइल डाउनलोड करके ही किया जा सकता है।
  • ऐसा न करने पर SBI YONO ऐप ब्लॉक हो जाएगा।

ऐसे मैसेज अक्सर जल्दबाजी और डर का इस्तेमाल करके लोगों को फंसाते हैं, जो ठगों की सबसे आम तरकीब है।

सरकार ने कहा: दावा पूरी तरह फेक 

 PIB फैक्ट चेक ने इस दावे को पूरी तरह नकार दिया है और कहा है कि मैसेज फर्जी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सरकार ने यूजर्स को चेताया है कि किसी भी APK फाइल को डाउनलोड न करें और न ही आधार नंबर, बैंकिंग डिटेल्स या कोई पर्सनल जानकारी शेयर करें।

PIB फैक्ट चेक ने यह भी साफ किया कि State Bank of India कभी भी ग्राहकों से APK फाइल या अनऑफिशियल लिंक के जरिए आधार अपडेट करने के लिए नहीं कहता। ऐसी कोई भी बात संदिग्ध मानें।

Also Read: SBI ATM चार्ज में बढ़ोतरी, सेविंग्स और सैलरी अकाउंट धारकों को अब देने होंगे ज्यादा पैसे

SBI के ग्राहकों को क्या पता होना चाहिए?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, कोई ऑफिशियल अपडेट या सर्विस से जुड़ी जानकारी सिर्फ बैंक के वेरिफाइड चैनलों से दी जाती है। जैसे:

  • बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट
  • ऑफिशियल मोबाइल ऐप्स
  • ब्रांच के नोटिस
  • बैंक के वेरिफाइड सोशल मीडिया हैंडल्स

बैंक कभी भी अपने ग्राहकों से थर्ड-पार्टी ऐप्स या APK फाइल डाउनलोड करके आधार अपडेट करने के लिए नहीं कहता।

ग्राहकों को क्या याद रखनी चाहिए:

  • आधार लिंकिंग या अपडेट कभी अनजान ऐप्स या लिंक्स से नहीं होता।
  • SBI YONO ऐप का अपडेट सिर्फ ऑफिशियल ऐप स्टोर्स (गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर) से ही मिलता है।
  • मैसेज या कॉल पर कोई भी गोपनीय जानकारी मांगना बड़ा रेड फ्लैग है।

ऐसे स्कैम से कैसे बचें?

इन तरह के फ्रॉड से बचने के लिए यूजर्स को ये काम करने चाहिए:

  • कभी मैसेज या सोशल मीडिया पर मिली APK फाइल डाउनलोड न करें।
  • अनजान या छोटे लिंक्स पर क्लिक न करें।
  • बैंकिंग डिटेल्स, OTP या आधार की जानकारी किसी से शेयर न करें।
  • किसी भी दावे की जांच ऑफिशियल बैंक या सरकार के चैनलों से करें।

SBI ने अपने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि अगर कोई संदिग्ध मैसेज या ईमेल मिले तो उसे तुरंत बैंक के खास फिशिंग रिपोर्टिंग ईमेल पर भेजें: report.phishing@sbi.co.in (mailto:report.phishing@sbi.co.in)। इससे जरूरी कार्रवाई की जा सकेगी। 

First Published - January 19, 2026 | 5:07 PM IST

संबंधित पोस्ट