बाजार

Closing Bell: सेंसेक्स 324 अंक फिसला, निफ्टी 25,586 पर; ऑयल एंड गैस और रियल एस्टेट शेयरों में गिरावट

तिमाही नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में दबाव देखने को मिला, जिससे बाजार पर नेगेटिव असर पड़ा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 19, 2026 | 4:05 PM IST

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को तेज गिरावट देखने को मिली। तिमाही नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में दबाव देखने को मिला, जिससे बाजार पर नेगेटिव असर पड़ा। इसके अलावा, ऑयल एंड गैस और रियल एस्टेट के शेयरों में गिरावट ने बाजार को नीचे खींच लिया। सेंसेक्स 324 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी 109 अंक लुढ़ककर 25,600 के नीचे आ गया। वैश्विक स्तर पर भी निवेशक सतर्क दिखे। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने यूरोपीय देशों पर टैक्स लगाने की धमकी दी, क्योंकि उन्होंने उनके ग्रीनलैंड अधिग्रहण के प्रस्ताव का विरोध किया।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 324.17 अंक या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 83,246.18 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी50 108.85 अंक या 0.42 फीसदी टूटकर 25,585.5 पर आ गया।

ऑयल एंड गैस और रियल एस्टेट शेयरों में गिरावट

सेक्टरों की बात करें तो निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.99 फीसदी फिसल गया, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी मीडिया 1.84 फीसदी टूट गया। वहीं, पॉजिटिव सेक्टर में निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.67 फीसदी चढ़ा और निफ्टी ऑटो में 0.13 फीसदी की बढ़त रही।
व्यापक बाजार में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.37 फीसदी नीचे रहा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.99 फीसदी की गिरावट आई।

Also Read: ₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

बाजार में रिस्क-ऑफ का माहौल बना रहा

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा आठ यूरोपीय देशों के खिलाफ नए टैरिफ लगाने की धमकियों की घोषणा के बाद वैश्विक जोखिम लेने की धारणा कमजोर पड़ गई। इससे अमेरिका-यूरोप के बीच संभावित व्यापार विवाद की आशंकाएं फिर से बढ़ गई हैं। इस घटनाक्रम के चलते वैश्विक इक्विटी बाजारों में व्यापक तौर पर जोखिम से बचने (रिस्क-ऑफ) का माहौल बना और निवेशक सोने जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख करने लगे। घरेलू स्तर पर, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार निकासी के चलते निवेशकों की धारणा सतर्क बनी हुई है।”

उन्होंने आगे कहा कि तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों का सीजन आगे बढ़ने के साथ, स्टॉक स्पेसिफिक उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है, खासतौर पर वहां जहां प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। कुल मिलाकर, वैश्विक अनिश्चितता और घरेलू कारकों के मिश्रण को देखते हुए बाजारों के कंसोलिडेशन दायरे में बने रहने की उम्मीद है।

प्राइमरी मार्केट अपडेट:

आज भारतीय शेयर बाजार में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के शेयरों की लिस्टिंग पर निगाहें रहेंगी, जिनके IPO को 143 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। SME सेक्टर में आर्मर सिक्योरिटी का IPO आज आखिरी दिन है, जबकि अरिटास विनाइल का IPO दूसरे दिन में प्रवेश करेगा। इसी तरह, मॉडर्न डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर का SME IPO भी आज दूसरे दिन के लिए खुला रहेगा।

First Published : January 19, 2026 | 8:19 AM IST