कंपनियां

Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी ने 31 दिसंबर को खत्म तिमाही में 1,203.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- January 22, 2026 | 11:18 PM IST

रियल एस्टेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कंपनी डीएलएफ ने वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत का इजाफा किया है। यह बढ़ोतरी ज्यादा शुद्ध आय और परिचालन के दमदार प्रदर्शन की बदौलत हुई है। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी ने 31 दिसंबर को खत्म तिमाही में 1,203.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि एक साल पहले यह 1,058.73 करोड़ रुपये था।

परिचालनगत राजस्व बढ़कर 2,020 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 1,529 करोड़ रुपये की तुलना में 42 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त वर्ष 26 की अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में कंपनी की शुद्ध आय एक साल पहले के 1,737.47 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 2,479.54 करोड़ रुपये हो गई। नई सेल्स बुकिंग में इजाफे के कारण ऐसा हुआ, जो वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में 419 करोड़ रुपये रही।

वारी एनर्जीज का लाभ हुआ दोगुना

वारी एनर्जीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दोगुना होकर 1,106.79 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में मुनाफा 506.88 करोड़ रुपये रहा था। वारी एनर्जीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 2025-26 की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय 7,761.23 करोड़ रुपये रही जो 2024-25 की इसी अवधि की 3,545.27 करोड़ रुपये की आय से करीब दोगुना है।

कंपनी को सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल व्यवसाय से 6,989.56 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि गत वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 3,109.29 करोड़ रुपये था। इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) अनुबंधों से प्राप्त राजस्व 351.16 करोड़ रुपये से बढ़कर 838.21 करोड़ रुपये हो गया। निवर्तमान मुख्य कार्य अधिकारी अमित पैठांकर ने बयान में कहा कि वारी घरेलू बाजार की पहली विनिर्माता कंपनी है जिसने एक ही महीने में एक गीगावॉट से अधिक मॉड्यूल उत्पादन एवं बिक्री हासिल की है।

ज़ी एंटरटेनमेंट का लाभ 5.4% घटा

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 5.37 प्रतिशत घटकर 154.8 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से परिचालन लागत में बढ़ोतरी के कारण कंपनी का लाभ कम हुआ है। कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसने 163.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। हालांकि, आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 14.6 प्रतिशत बढ़कर 2,298.5 करोड़ रुपये रही।

कंपनी ने बताया कि फिल्मों के अधिकार खरीदने और आईएलटी (इंटरनैशनल लीग)20 लीग मैचों के कारण परिचालन लागत में इजाफा हुआ है। इस तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 20.3 प्रतिशत बढ़कर 2,087.4 करोड़ रुपये रहा। विज्ञापन क्षेत्र में सुस्ती और एफएमसीजी (दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली) कंपनियों द्वारा कम खर्च किए जाने से विज्ञापन राजस्व 9.4 प्रतिशत घटकर 851.5 करोड़ रुपये रहा।

रेडिको खेतान का लाभ 62% उछला

शराब बनाने वाली कंपनी रेडिको खेतान लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 62.26 प्रतिशत बढ़कर 154.93 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि रिकॉर्ड तिमाही बिक्री के कारण उसके मुनाफे में यह उछाल आई है।

रामपुर इंडियन सिंगल माल्ट व्हिस्की, जैसलमेर इंडियन क्राफ्ट जिन, मैजिक मोमेंट्स वोदका और ‘8 पीएम’ जैसे ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी रेडिको खेतान ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 95.48 करोड़ रुपये रहा था।

First Published : January 22, 2026 | 11:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)