Representational Image
स्पेन ने घोषणा की है कि अगले माह नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एआई विश्व शिखर सम्मेलन में उसके 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टर भारतीय विश्वविद्यालयों के रेक्टरों से मिलेंगे। एआई पर विकासशील देशों (ग्लोबल साउथ) में आयोजित होने वाला पहला इंडिया-एआई इंम्पैक्ट समिट नई दिल्ली के भारत मंडपम में 16 से 20 फरवरी तक चलेगा। इसमें नीति, अनुसंधान, उद्योग और सार्वजनिक भागीदारी जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा होगी।
बुधवार को जारी सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शिखर सम्मेलन के साथ आयोजित होने वाले इंडिया एआई इम्पैक्ट एक्सपो में 30 देशों के 300 से अधिक प्रदर्शक 10 से अधिक अलग-अलग मंडपों में भाग लेंगे। एआई शिखर सम्मेलन लोग, ग्रह और प्रगति जैसे तीन मूलभूत स्तंभों या ‘सूत्रों’ पर आधारित होगा।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अन्य राष्ट्राध्यक्षों तथा सरकार प्रमुखों के एआई वर्ल्ड समिट में भाग लेने की उम्मीद है। उद्योग जगत से भी कई प्रमुख हस्तियां इसमें शामिल होंगी। इनमें प्रमुख नाम गेट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष बिल गेट्स, गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, एनवीडिया के संस्थापक जेन्सेन हुआंग और वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के सीईओ बोर्गे ब्रेंडे हैं।
स्पेन ने इस सम्मेलन में महत्त्वपूर्ण भागीदारी की प्रतिबद्धता जताई है। बुधवार को हुई चर्चा के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर और स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बारेस ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारत-स्पेन के ‘संस्कृति, पर्यटन और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस’ के द्विवर्षीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नई दिल्ली स्थित स्पेन के दूतावास ने कहा कि 19 और 20 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एआई विश्व शिखर सम्मेलन में 20 भारतीय विश्वविद्यालयों और 80 स्पेनी विश्वविद्यालयों के रेक्टर मिलेंगे। इसी तरह की एक बैठक साल के अंत में स्पेन में आयोजित की जाएगी, जहां नए समझौतों, अनुसंधान परियोजनाओं और नवाचारों को प्रस्तुत किया जाएगा।