Adani Stocks: अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर शुक्रवार (23 जनवरी) को इंट्रा-डे कारोबार में 10 फीसदी तक गिर गए। समूह के शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिली। यह गिरावट उस खबर के बाद आई, जिसमें कहा गया कि अमेरिकी बाजार नियामक समूह के वरिष्ठ नेतृत्व से जुड़े कानूनी कदम आगे बढ़ाने के लिए अदालत से अनुमति मांग रहा है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एसईसी ने अमेरिकी जिला जज से अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अडानी को कानूनी समन जारी करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाने की अनुमति मांगी है। यह आवेदन इस सप्ताह की शुरुआत में न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन स्थित अमेरिकी जिला न्यायालय में न्यायाधीश निकोलस गराउफिस के समक्ष किया गया।
नियामक ने अदालत से यह भी अनुरोध किया है कि गौतम अदाणी और सागर अदाणी को कानूनी कार्रवाई की सूचना देने के लिए पारंपरिक तरीकों के बजाय वैकल्पिक तरीकों की अनुमति दी जाए। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि एसईसी के अनुसार समन पहुंचाने के पारंपरिक प्रयास कई बार असफल रहे हैं।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि एसईसी ने समन पहुंचाने के लिए भारतीय सरकार से भी कई बार सहायता मांगी, लेकिन अब तक उसे सफलता नहीं मिली। इसके चलते अमेरिकी नियामक अब अदालत से कानूनी रूप से स्वीकार्य अन्य तरीकों को अपनाने की मंजूरी मांग रहा है, ताकि संबंधित व्यक्तियों को औपचारिक रूप से कानूनी कार्यवाही की सूचना दी जा सके।
अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव देखने को मिला और समूह के लगभग सभी शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई। अदाणी ग्रीन एनर्जी सबसे ज्यादा प्रभावित रहा और 7.7 प्रतिशत टूटकर अपने इंट्रा-डे निचले स्तर ₹835 पर आ गया।
Also Read | 42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफा
अदाणी एंटरप्राइजेज और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस दोनों में 5.7 प्रतिशत की गिरावट आई और ये क्रमशः ₹1,968.20 और ₹872.10 के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गए। अदाणी पोर्ट्स 4.5 प्रतिशत गिरकर ₹1,351 पर आ गया, जबकि अदाणी टोटल गैस में 4.1 प्रतिशत की गिरावट आई और यह ₹525.60 पर पहुंच गया।
अदाणी पावर भी कमजोर रहा और 3 प्रतिशत टूटकर ₹136.85 के निचले स्तर पर आ गया। सीमेंट शेयरों में अंबुजा सीमेंट्स 2.5 प्रतिशत फिसल गया, जबकि एसीसी में 1.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जो पूरे समूह में निवेशकों की बढ़ती चिंता को दर्शाता है।