DLF Stock: एशियाई बाजारों से मिले-जुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (23 जनवरी) को बढ़त के साथ खुले। हालांकि, खुलने के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निवेशक वैश्विक तनाव के बीच सतर्क रुख अपना रहे हैं। उनकी नजरें आज जारी होने वाले अमेरिका के जीडीपी ग्रोथ और मुख्य महंगाई के आंकड़ों पर टिकी हुई है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीलएफ लिमिटेड (DLF ltd) पर बुलिश आउटलुक दिया है।
जेफरीज ने डीएलएफ पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 63 प्रतिशत का अपसाइड रिटर्न दिखा सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि डीएलएफ की प्री-सेल्स सिर्फ 400 करोड़ रुपये रही, जो अनुमान से कम है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मार्केटेबल इन्वेंट्री की कमी और कोई नया प्रोजेक्ट लॉन्च नहीं हुआ।
जेफरीज उन आठ ब्रोकरेजों में से एक है, जिसने स्टॉक के अगले 12 महीनों में 1,000 रुपये के स्तर को पार करने का अनुमान जताया है। स्टॉक को कवर करने वाले 25 एनालिस्ट में से 23 ने ‘BUY’ रेटिंग दी है और 2 ने ‘Hold’ रेटिंग दी है।
रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ लिमिटेड की बिक्री बुकिंग इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में 16 प्रतिशत घटकर 16,176 करोड़ रुपये रह गई। मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने 2024 की समान अवधि में 19,187 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं।
कंपनी ने वर्ष 2007 में अपने आईपीओ के बाद पहली बार पूर्ण रूप से कर्ज मुक्त होने की जानकारी दी। कंपनी ने यह घोषणा अपने तीसरे तिमाही के नतीजों के साथ की। रियल एस्टेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कंपनी डीएलएफ ने वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत का इजाफा किया है। यह बढ़ोतरी ज्यादा शुद्ध आय और परिचालन के दमदार प्रदर्शन की बदौलत हुई है। रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी ने 31 दिसंबर को खत्म तिमाही में 1,203.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि एक साल पहले यह 1,058.73 करोड़ रुपये था।
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)