स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) | फाइल फोटो
सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों में नई चिंता पैदा हुई है। यह मैसेज दावा करता है कि अगर SBI YONO ऐप के यूजर्स अपने आधार की डिटेल्स अपडेट नहीं करते, तो उनका ऐप ब्लॉक कर दिया जाएगा। मैसेज में ग्राहकों से कहा जा रहा है कि वे मैसेज में दिए गए APK फाइल को डाउनलोड और इंस्टॉल करके यह काम पूरा करें।
सरकार ने साफ कर दिया है कि यह दावा पूरी तरह झूठा है और यह एक धोखाधड़ी का हिस्सा है। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट-चेक यूनिट PIB फैक्ट चेक ने यूजर्स को चेतावनी दी है कि इस मैसेज में न फंसें। उन्होंने इसे फेक बताया है, जो लोगों की पर्सनल और बैंकिंग जानकारी चुराने के लिए बनाया गया है।
यह फर्जी मैसेज, जो मैसेजिंग ऐप्स पर खूब शेयर हो रहा है, कहता है:
ऐसे मैसेज अक्सर जल्दबाजी और डर का इस्तेमाल करके लोगों को फंसाते हैं, जो ठगों की सबसे आम तरकीब है।
PIB फैक्ट चेक ने इस दावे को पूरी तरह नकार दिया है और कहा है कि मैसेज फर्जी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सरकार ने यूजर्स को चेताया है कि किसी भी APK फाइल को डाउनलोड न करें और न ही आधार नंबर, बैंकिंग डिटेल्स या कोई पर्सनल जानकारी शेयर करें।
PIB फैक्ट चेक ने यह भी साफ किया कि State Bank of India कभी भी ग्राहकों से APK फाइल या अनऑफिशियल लिंक के जरिए आधार अपडेट करने के लिए नहीं कहता। ऐसी कोई भी बात संदिग्ध मानें।
Also Read: SBI ATM चार्ज में बढ़ोतरी, सेविंग्स और सैलरी अकाउंट धारकों को अब देने होंगे ज्यादा पैसे
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, कोई ऑफिशियल अपडेट या सर्विस से जुड़ी जानकारी सिर्फ बैंक के वेरिफाइड चैनलों से दी जाती है। जैसे:
बैंक कभी भी अपने ग्राहकों से थर्ड-पार्टी ऐप्स या APK फाइल डाउनलोड करके आधार अपडेट करने के लिए नहीं कहता।
इन तरह के फ्रॉड से बचने के लिए यूजर्स को ये काम करने चाहिए:
SBI ने अपने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि अगर कोई संदिग्ध मैसेज या ईमेल मिले तो उसे तुरंत बैंक के खास फिशिंग रिपोर्टिंग ईमेल पर भेजें: report.phishing@sbi.co.in (mailto:report.phishing@sbi.co.in)। इससे जरूरी कार्रवाई की जा सकेगी।