Representative Image
Bharat Coking Coal IPO: लंबे इंतजार के बाद कोल इंडिया की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल (Bharat Coking Coal) ने सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत की। कंपनी के IPO ने बाजार से ₹1,071.11 करोड़ जुटाए।
बीएसई पर भारत कोकिंग कोल के शेयर ने अपने पहले दिन के कारोबार की शुरुआत ₹45.21 पर की, जो IPO कीमत ₹23 से लगभग दोगुना यानी 96.57 प्रतिशत अधिक था। वहीं, NSE पर शेयर ने ₹45 पर लिस्टिंग की, जो ₹22 की बढ़त को दर्शाता है, यानी IPO के मुकाबले 95.65 प्रतिशत प्रीमियम।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमान से भी बेहतर रही। IPO से पहले कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में लगभग ₹36.5 पर ट्रेड कर रहे थे। इसका मतलब था कि IPO कीमत से शेयर में 58.7 प्रतिशत का प्रीमियम पहले ही बना हुआ था।
Swastika Investmart की हेड ऑफ वेल्थ Shivani Nyati का सुझाव है कि छोटे और शॉर्ट-टर्म निवेशक प्रॉफिट बुक करने पर विचार कर सकते हैं। वहीं, लंबी अवधि के निवेशक शेयर को होल्ड कर सकते हैं। शिवानी के अनुसार, “लॉन्ग-टर्म निवेशक शेयर को ₹35 स्टॉप-लॉस के साथ रख सकते हैं और मीडियम-टू-लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ध्यान दें।”
आईपीओ में निवेशकों की जबरदस्त भागीदारी
BCCL के आईपीओ के जरिए कुल 1,071 करोड़ रुपये जुटाए गए। इसमें निवेशकों की भागीदारी बहुत मजबूत रही। आईपीओ के समापन तक कुल सब्सक्रिप्शन 143.85 गुना दर्ज किया गया।
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने अपने हिस्से के लिए 310.81 गुना आवेदन किया।
नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) ने भी अपने हिस्से के लिए 240.49 गुना आवेदन किया।
रिटेल निवेशकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, और उनके हिस्से का सब्सक्रिप्शन 49.37 गुना रहा।
नया लिस्टिंग शेड्यूल
शेयर बाजार गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को बंद रहने के कारण लिस्टिंग में बदलाव हुआ। BCCL का आईपीओ 19 जनवरी, सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्ट होगा।
कंपनी ने RHP में कहा, “कंपनी को ऑफर से कोई राशि प्राप्त नहीं होगी। सभी राशि प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर को ऑफर संबंधित खर्च और करों की कटौती के बाद मिलेगी।”