आईपीओ

Bharat Coking Coal IPO: अलॉटमेंट के बाद अब कब लिस्ट होंगे शेयर? ग्रे मार्केट से क्या मिल रहा रिस्पांस

Bharat Coking Coal IPO Listing Date: आईपीओ की लिस्टिंग पहले शुक्रवार को यानी 16 जनवरी को होनी थी। लेकिन बाजार में गुरुवार को छुट्टी के कारण लिस्टिंग के डेट बदल गई है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 16, 2026 | 10:43 AM IST

Bharat Coking Coal IPO Listing Date: कोल इंडिया की सब्सिडायरी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के 1,078.68 करोड़ रुपये का आईपीओ का अलॉटमेंट गुरुवार (15 जनवरी) को फाइनल हो गया। इश्यू अप्लाई करने के लिए 9 जनवरी को खुला था और 13 नवंबर को बंद हो गया था। अलॉटमेंट के बाद निवेशक अब बेसब्री से लिस्टिंग का इन्तजार कर रहे हैं। भारत कोकिंग कोल आईपीओ की लिस्टिंग पहले शुक्रवार को यानी 16 जनवरी को होनी थी। लेकिन बाजार में गुरुवार को छुट्टी के कारण लिस्टिंग के डेट बदल गई है।

Bharat Coking Coal IPO Subscription Status

भारत कोकिंग आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला। आईपीओ को कुल 143 गुना सब्सक्राइब किया गया। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, इश्यू को 34,69,46,500 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 49,90,71,10,200 शेयरों के लिए बोलियां मिली। सबसे ज्यादा बोलियां क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की तरफ से देखने को मिली जिन्होंने इश्यू को कुल 310.81 गुना अप्लाई किया। इसके अलावा नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) ने 240.49 गुना और क्वालिफाइड निवेशकों ने 49.37 गुना अप्लाई किया।

यह भी पढ़ें: Shadowfax IPO: अगले हफ्ते खुल रहा ₹1,907 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹118-124 पर फाइनल; चेक करें सभी डिटेल्स

Bharat Coking Coal IPO Listing Date

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार यानी 15 जनवरी 2026 को बंद रहे। महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों की वजह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने संशोधित सर्कुलर जारी कर बताया कि सभी सेगमेंट में कारोबार पूरी तरह बंद रहेगा। इसके चलते भारत कोकिंग आईपीओ की लिस्टिंग डेट में बदलाव हुआ। अब इश्यू 19 जनवरी यानी सोमवार को बाजार में एंट्री करेगा।

Bharat Coking Coal IPO GMP

भारत कोकिंग आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। ग्रे मार्केट में भारत कोकिंग कोल के शेयर शुक्रवार को 37 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। यह अपर प्राइस बैंड 23 रुपये से 14 रुपये या लगभग 60 फीसदी ज्यादा है। अगर लिस्टिंग पर भी यही ट्रेंड रहता है तो निवेशकों को एक लॉट पर 8340 रुपये का मुनाफा मिल सकता है।

First Published : January 16, 2026 | 10:30 AM IST