Shadowfax Technologies IPO: सामान पहुंचाने की सर्विसेज देने वाली कंपनी शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज का आईपीओ अगले हफ्ते खुलने के लिए तैयार है। इश्यू से पहले कंपनी ने अपना प्राइस बैंड फाइनल कर दिया है। इसे 118 से 124 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का इश्यू सब्सक्राइब करने के लिए 20 जनवरी को खुलेगा। निवेशक 22 जनवरी तक इश्यू के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी अपने 1,907 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। जबकि करीब 907.27 करोड़ रुपये के शेयर मौजूदा निवेशक बेचेंगे। शेयर बेचने वालों में फ्लिपकार्ट इंडिया, एट रोड्स इन्वेस्टमेंट्स मॉरिशस, अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम, क्वालकॉम एशिया पैसिफिक, नोकिया ग्रोथ पार्टनर्स, न्यूक्वेस्ट एशिया फंड और मियारे एसेट शामिल हैं।
साल 2016 में शुरू हुई शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज ऑनलाइन कारोबार से जुड़े पार्सल पहुंचाने की सर्विस प्रोवाइड करती है। कंपनी तेज डिलीवरी के साथ कई और सर्विस भी देती है। कंपनी के ग्राहक ई-कॉमर्स, फ़ास्ट डिलीवरी, खाने की ऑनलाइन सर्विस और मांग पर चलने वाली परिवहन कंपनियां हैं। 30 सितंबर 2025 तक कंपनी का नेटवर्क देशभर में फैला हुआ था।
यह भी पढ़ें | Bharat Coking Coal IPO: GMP दे रहा तगड़े सिग्नल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ के लिए 118 से 124 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इसके एक लॉट में 120 शेयर होंगे। अपर प्राइस पर एक लॉट के लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,880 रुपये लगाने होंगे।शेयरों का अलॉटमेंट 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को तय किया जाएगा। शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज के शेयर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 23 जनवरी 2026 को लिस्ट होंगे। इश्यू के लिए केफिन टेक्नोलॉजीज को रजिस्ट्रार बनाया गया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टैनली इंडिया और जेएम फाइनेंशियल इस निर्गम का प्रबंधन कर रहे हैं।
कंपनी ने बताया है कि नए शेयरों से मिलने वाली रकम में से 42.34 करोड़ रुपये नेटवर्क ढांचे को मजबूत करने पर खर्च किए जाएंगे। 13.86 करोड़ रुपये नए केंद्रों के लिए किराये के भुगतान में लगाए जाएंगे। इसके अलावा 8.85 करोड़ रुपये पब्लिसिटी, मार्केटिंग जैसी कार्यों में खर्च किए जाएंगे। बची हुई राशि भविष्य में किसी कंपनी के अधिग्रहण और सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ के जीएमपी में खुलने से पहले हलचल देखने को मिल रही है। ग्रे मार्केट में शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज के नॉन-लिस्टेड शेयर बुधवार को 134 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। यह अपर प्राइस बैंड 124 रुपये से 10 रुपये या लगभग 8.06 फीसदी ज्यादा है। अगर लिस्टिंग पर यही रुझान रहता है तो निवेशकों को एक लॉट पर 1200 रुपये का फायदा मिल सकता है।