facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

खदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानें

रिपोर्ट के मुताबिक खदानों में रुकावट, घटता स्टॉक और EV व ग्रीन एनर्जी से बढ़ती मांग के चलते कॉपर की सप्लाई तंग बनी हुई है, जिससे आगे कीमतों पर दबाव रह सकता है

Last Updated- January 21, 2026 | 11:40 AM IST
Copper Prices

Copper Prices: वैश्विक बाजारों में चांदी इस समय रिकॉर्ड के करीब बनी हुई है। भू-राजनीतिक तनाव, बॉन्ड बाजार की उथल-पुथल और सुरक्षित निवेश की मांग ने इसे मजबूती दी है। लेकिन इसी माहौल में एक और धातु है, जिसकी कहानी ज्यादा गहरी और ज्यादा दमदार बनती जा रही है। हम बात कर रहे हैं कॉपर की। जहां चांदी को सुरक्षित निवेश का सहारा मिला है, वहीं कॉपर की तेजी की वजह सप्लाई संकट और बढ़ती औद्योगिक जरूरतें हैं।

खदानें रुकीं, Copper सप्लाई पर गहरा साया

टाटा म्युचुअल फंड की ताजा कमोडिटी रिपोर्ट साफ कहती है कि कॉपर की सप्लाई गंभीर दबाव में है। चिली और पेरू में बार-बार हो रहे विरोध प्रदर्शनों ने खनन गतिविधियों को झटका दिया है। इंडोनेशिया की ग्रासबर्ग खदान, जो दुनिया में कॉपर का बड़ा हिस्सा पैदा करती है, वहां काम रुक गया है और कंपनी ने फोर्स मेज्योर की घोषणा कर दी है। फोर्स मेज्योर का मतलब होता है ऐसी मजबूरी, जिस पर किसी का बस नहीं चलता। जब कोई कंपनी या सरकार किसी प्राकृतिक आपदा, हादसे, युद्ध, बाढ़, आग, भूकंप, दंगे या बड़े तकनीकी फेलियर की वजह से अपना काम नहीं कर पाती, तो वह कहती है कि यह फोर्स मेज्योर की स्थिति है।

कांगो में बाढ़ और चिली में खदान हादसों ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। नतीजा यह है कि 2025 में शुरू हुआ संकट अब 2026 की सप्लाई तस्वीर को भी तंग करता दिख रहा है।

2026 में भी राहत नहीं

रिपोर्ट के मुताबिक 2026 में रिफाइंड कॉपर बाजार में करीब डेढ़ लाख टन की कमी रह सकती है। पुरानी खदानें अब पहले जैसा प्रोडक्शन नहीं दे पा रहीं और नई खदानें शुरू करना महंगा और समय लेने वाला काम है। यानी सप्लाई बढ़ने की उम्मीद फिलहाल धुंधली है।

दूसरी तरफ मांग की कहानी लगातार मजबूत होती जा रही है। डेटा सेंटर, इलेक्ट्रिक वाहन, रिन्यूएबल एनर्जी और पावर ग्रिड विस्तार में कॉपर की जरूरत तेजी से बढ़ रही है। कंस्ट्रक्शन सेक्टर की सुस्ती भी इस मांग को कमजोर नहीं कर पा रही।

अमेरिका-चीन फैक्टर ने डाली आग

अमेरिका ने कॉपर को क्रिटिकल मिनरल की लिस्ट में शामिल कर दिया है। इससे रिफाइंड कॉपर पर टैरिफ बढ़ने की आशंका बढ़ी है। डॉलर की कमजोरी, अमेरिका में मौद्रिक नरमी और चीन से नए प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद ने कीमतों को और सहारा दिया है।

कॉपर के भंडार लगातार घट रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इन्वेंट्री काफी नीचे है। मांग-सप्लाई का अंतर बढ़ता जा रहा है और बाजार पर इसका असर साफ दिखने लगा है।

एक्सपर्ट की Copper पर दो टूक राय

कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता का कहना है कि कॉपर की स्थिति तेजी से मजबूत हो रही है। EV और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बढ़ती खपत के चलते कॉपर की मांग तेज है, जबकि सप्लाई सीमित होती जा रही है। उनके मुताबिक यह असंतुलन आगे कीमतों पर दबाव बनाए रख सकता है।

First Published - January 21, 2026 | 11:15 AM IST

संबंधित पोस्ट