PhonePe IPO: फिनटेक कंपनी फोनपे को अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जल्द ही अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करेगी।
यह आईपीओ मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए लाया जाएगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी कोई नया प्राइमरी कैपिटल नहीं जुटाएगी। बता दें कि फोनपे ने लिस्टिंग के लिए कई महीने पहले गोपनीय रूप से अपने ड्राफ्ट दस्तावेज दाखिल किए थे। सितंबर 2025 की बिजनेस स्टैंडर्ड रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ के जरिए 12,000 करोड़ तक जुटाने का था।
Also Read: Closing Bell: ग्लोबल टेंशन बढ़ने से बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1065 अंक लुढ़का; निफ्टी 25232 पर बंद
फोनपे भारत के डिजिटल पेमेंट्स बाजार में UPI लेनदेन के मामले में 45 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी के साथ लीड कर रही है। NPCI के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2025 में कंपनी ने 9.8 अरब ट्रांजैक्शन प्रोसेस किए।
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का रेवेन्यू 7,115 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 40% की बढ़ोतरी दर्शाता है। इस दौरान कंपनी फ्री कैश फ्लो पॉजिटिव भी हो गई, जिसमें 1,202 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग कैश फ्लो रहा। कंपनी का एडजस्टेड मुनाफा (ESOP लागत को छोड़कर) बढ़कर 630 करोड़ रुपये हो गया, जो तीन गुना से भी अधिक है।
फोनपे की पब्लिक लिस्टिंग भारत के डिजिटल पेमेंट्स सेक्टर के लिए एक अहम बेंचमार्क तय करेगी और इससे पब्लिक मार्केट में उतरने की तैयारी कर रहे अन्य फिनटेक यूनिकॉर्न्स के लिए भी रास्ता खुल सकता है।
(PTI इनपुट के साथ)