facebookmetapixel
Nifty पर बड़ा दबाव, एक्सपर्ट ने Gold ETF को खरीदने की दी सलाह, चेक करें टारगेटStocks to Buy: चार्ट दे रहे हैं साफ संकेत, ये 3 शेयर बना सकते हैं मुनाफा, चेक करें टारगेट और स्टॉप लॉसदिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौते

PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHP

यह आईपीओ मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए लाया जाएगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी कोई नया प्राइमरी कैपिटल नहीं जुटाएगी

Last Updated- January 20, 2026 | 4:37 PM IST
PhonePe

PhonePe IPO: फिनटेक कंपनी फोनपे को अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जल्द ही अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करेगी।

PhonePe आईपीओ पूरी तरह से OFS होगा

यह आईपीओ मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए लाया जाएगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी कोई नया प्राइमरी कैपिटल नहीं जुटाएगी। बता दें कि फोनपे ने लिस्टिंग के लिए कई महीने पहले गोपनीय रूप से अपने ड्राफ्ट दस्तावेज दाखिल किए थे। सितंबर 2025 की बिजनेस स्टैंडर्ड रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ के जरिए 12,000 करोड़ तक जुटाने का था।

Also Read: Closing Bell: ग्लोबल टेंशन बढ़ने से बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1065 अंक लुढ़का; निफ्टी 25232 पर बंद

UPI लेनदेन में 45% हिस्सेदारी

फोनपे भारत के डिजिटल पेमेंट्स बाजार में UPI लेनदेन के मामले में 45 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी के साथ लीड कर रही है। NPCI के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2025 में कंपनी ने 9.8 अरब ट्रांजैक्शन प्रोसेस किए।

PhonePe की फाइनैंशियल हेल्थ

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का रेवेन्यू 7,115 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 40% की बढ़ोतरी दर्शाता है। इस दौरान कंपनी फ्री कैश फ्लो पॉजिटिव भी हो गई, जिसमें 1,202 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग कैश फ्लो रहा। कंपनी का एडजस्टेड मुनाफा (ESOP लागत को छोड़कर) बढ़कर 630 करोड़ रुपये हो गया, जो तीन गुना से भी अधिक है।

Also Read: Rupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?

फोनपे की पब्लिक लिस्टिंग भारत के डिजिटल पेमेंट्स सेक्टर के लिए एक अहम बेंचमार्क तय करेगी और इससे पब्लिक मार्केट में उतरने की तैयारी कर रहे अन्य फिनटेक यूनिकॉर्न्स के लिए भी रास्ता खुल सकता है।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - January 20, 2026 | 4:34 PM IST

संबंधित पोस्ट