शेयर बाजार में आज तेजी की हलचल साफ महसूस की जा रही है। चार्ट पर बनते मजबूत संकेत और बढ़ती खरीदारी यह बता रही है कि बाजार में भरोसा लौट रहा है। इसी बीच बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले ने कुछ ऐसे शेयरों की पहचान की है, जिनमें आने वाले समय में अच्छा मूव देखने को मिल सकता है। उनके मुताबिक हिंदुस्तान जिंक, डालमिया भारत और गुजरात पिपावाव पोर्ट ऐसे नाम हैं, जिनके चार्ट इस वक्त तेजी की कहानी कह रहे हैं।
Buy रेंज: ₹680
स्टॉप लॉस: ₹588
टारगेट: ₹817
कुनाल कांबले के अनुसार, हिंदुस्तान जिंक का शेयर इस समय मजबूत तेजी के दौर में है। डेली चार्ट पर शेयर लगातार ऊंचे स्तर बनाता जा रहा है, जो यह दिखाता है कि खरीदार पूरी तरह हावी हैं। हाल ही में शेयर ने 650 से 660 रुपये के अहम रुकावट वाले स्तर को पार किया है और इस ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। शेयर अपने 20, 50 और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है, जिससे मध्यम और लंबी अवधि में मजबूती का संकेत मिलता है। RSI भी मजबूत बना हुआ है, जो यह बताता है कि शेयर में अभी और तेजी की गुंजाइश बनी हुई है।
Buy रेंज: ₹2,192
स्टॉप लॉस: ₹2,022
टारगेट: ₹2,494
डालमिया भारत के शेयर को लेकर कुनाल कांबले का कहना है कि लंबे समय की कमजोरी के बाद अब इसमें सुधार के साफ संकेत दिख रहे हैं। शेयर ने नीचे की ओर जाती ट्रेंड लाइन को तोड़ दिया है, जिससे गिरावट का दौर थमने का इशारा मिलता है। मजबूत कैंडल्स और बढ़ता वॉल्यूम यह दर्शाता है कि नई खरीदारी इस शेयर में आ रही है। शेयर अब 20 और 50 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जबकि 200 दिन का मूविंग एवरेज स्थिर होने लगा है। RSI का 60 के ऊपर पहुंचना इस बात का संकेत है कि तेजी की ताकत धीरे धीरे बढ़ रही है।
Buy रेंज: ₹178
स्टॉप लॉस: ₹165
टारगेट: ₹204
गुजरात पिपावाव पोर्ट को लेकर कुनाल कांबले मानते हैं कि यह शेयर पहले से ही मजबूत ट्रेंड में बना हुआ है। रोज के चार्ट पर शेयर ऊंचे स्तर बनाता नजर आ रहा है, जो इसकी मजबूती को दिखाता है। लंबे समय तक सीमित दायरे में रहने के बाद शेयर ने ऊपर की ओर रुख किया था और अब यह 170 से 175 रुपये के आसपास टिकता दिखाई दे रहा है। यह स्तर आगे की तेजी के लिए मजबूत आधार बन सकता है। शेयर अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है और RSI भी स्थिर है, जिससे साफ होता है कि शेयर में फिलहाल कमजोरी नहीं है।
(डिस्क्लेमर: यह लेख बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले की राय पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।)