कंपनियां

टाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ा

इसका कारण मार्जिन में सुधार और मजबूत ऑर्डर बुक है। कंपनी उद्यमों को डेटा कनेक्शन और साइबर सुरक्षा मुहैया कराती है

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 21, 2026 | 11:01 PM IST

टाटा समूह की दूरसंचार सेवा इकाई टाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्या​धिकारी के तौर पर नियुक्त किया है। तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। लक्ष्मीनारायणन भारत और साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन (सार्क) क्षेत्र में सर्विसनाउ के प्रबंध निदेशक और समूह उपाध्यक्ष हैं। नियामकीय मंजूरी के बाद वह एमडी और सीईओ का पद संभालेंगे।

मुंबई की टाटा कम्युनिकेशंस ने कहा कि दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही में उसका लाभ पिछले साल के मुकाबले 54.3 प्रतिशत बढ़कर 365 करोड़ रुपये हो गया। इसका कारण मार्जिन में सुधार और मजबूत ऑर्डर बुक है। कंपनी उद्यमों को डेटा कनेक्शन और साइबर सुरक्षा मुहैया कराती है।

टाटा कम्युनिकेशंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्या​धिकारी (सीईओ) ए एस लक्ष्मीनारायणन ने कहा, ‘इस तिमाही का प्रदर्शन डेटा-आधारित वृद्धि पर हमारे अनुशासित फोकस का परिणाम है। कंपनी को मार्जिन वृद्धि और ऑर्डर बुक में तेजी से भी मदद मिली है।’

तिमाही में परिचालन से कंपनी का राजस्व 6,188.97 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के 5,798.07 करोड़ रुपये की तुलना में सालाना आधार पर 6.7 फीसदी अ​धिक है। तिमाही आधार पर राजस्व 6,099.75 करोड़ रुपये की तुलना में मामूली बढ़ा है।

First Published : January 21, 2026 | 10:56 PM IST