शेयर बाजार

Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का मुनाफा 73% उछला, रेवेन्यू में 202% की जबरदस्त बढ़त

Q3FY26 में क्विक कॉमर्स कारोबार की तेजी से Eternal का नेट प्रॉफिट ₹102 करोड़ पहुंचा, ऑपरेशंस से आय ₹16,315 करोड़ रही

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 21, 2026 | 4:50 PM IST

Eternal Q3 Results: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल (Eternal) ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (Q3FY26) के नतीजे जारी किए। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 73 प्रतिशत उछलकर ₹102 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹59 करोड़ था।

तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 202 प्रतिशत उछलकर ₹16,315 करोड़ पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹5,405 करोड़ था। कंपनी के रेवेन्यू में यह तेज बढ़त क्विक कॉमर्स कारोबार में आई मजबूती की वजह से देखने को मिली।

कंपनी ने बताया कि उसकी परफॉर्मेंस में जबरदस्त उछाल मुख्य रूप से उसकी क्विक कॉमर्स इकाई ब्लिंकिट (Blinkit) और B2B सोर्सिंग प्लेटफॉर्म हाइपरप्योर (Hyperpure) के कारण रही। तिमाही के दौरान ब्लिंकिट का नेट ऑर्डर वैल्यू (NOV) सालाना आधार पर 121 प्रतिशत बढ़कर ₹13,300 करोड़ हो गया। फूड डिलीवरी कारोबार में नेट ऑर्डर वैल्यू 16.6 प्रतिशत बढ़कर ₹9,846 करोड़ रही, जबकि गोइंग-आउट सेगमेंट में NOV 19.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹2,587 करोड़ दर्ज किया गया।

दीपिंदर गोयल ने सीईओ पद से इस्तीफा दिया

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि दीपिंदर गोयल ने ईटरनल ग्रुप के डायरेक्टर, मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा 1 फरवरी 2026 से प्रभावी होगा। कंपनी के बोर्ड ने उनकी जगह अलबिंदर सिंह धिंडसा को नए सीईओ और की मैनेजेरियल पर्सनल (KMP) के रूप में नियुक्त किया है।

First Published : January 21, 2026 | 4:43 PM IST