facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Stocks to Buy: चार्ट दे रहे हैं साफ संकेत, ये 3 शेयर बना सकते हैं मुनाफा, चेक करें टारगेट और स्टॉप लॉस

हिंदुस्तान जिंक, डालमिया भारत और गुजरात पिपावाव पोर्ट के चार्ट मजबूत तेजी के संकेत दे रहे हैं, जिनमें आगे अच्छा मूव देखने को मिल सकता है।

Last Updated- January 21, 2026 | 7:47 AM IST
Stocks to buy

शेयर बाजार में आज तेजी की हलचल साफ महसूस की जा रही है। चार्ट पर बनते मजबूत संकेत और बढ़ती खरीदारी यह बता रही है कि बाजार में भरोसा लौट रहा है। इसी बीच बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले ने कुछ ऐसे शेयरों की पहचान की है, जिनमें आने वाले समय में अच्छा मूव देखने को मिल सकता है। उनके मुताबिक हिंदुस्तान जिंक, डालमिया भारत और गुजरात पिपावाव पोर्ट ऐसे नाम हैं, जिनके चार्ट इस वक्त तेजी की कहानी कह रहे हैं।

हिंदुस्तान जिंक में तेजी ने पकड़ी रफ्तार

Buy रेंज: ₹680

स्टॉप लॉस: ₹588

टारगेट: ₹817

कुनाल कांबले के अनुसार, हिंदुस्तान जिंक का शेयर इस समय मजबूत तेजी के दौर में है। डेली चार्ट पर शेयर लगातार ऊंचे स्तर बनाता जा रहा है, जो यह दिखाता है कि खरीदार पूरी तरह हावी हैं। हाल ही में शेयर ने 650 से 660 रुपये के अहम रुकावट वाले स्तर को पार किया है और इस ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। शेयर अपने 20, 50 और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है, जिससे मध्यम और लंबी अवधि में मजबूती का संकेत मिलता है। RSI भी मजबूत बना हुआ है, जो यह बताता है कि शेयर में अभी और तेजी की गुंजाइश बनी हुई है।

डालमिया भारत में बदलाव के संकेत, गिरावट के बाद लौटी चमक

Buy रेंज: ₹2,192

स्टॉप लॉस: ₹2,022

टारगेट: ₹2,494

डालमिया भारत के शेयर को लेकर कुनाल कांबले का कहना है कि लंबे समय की कमजोरी के बाद अब इसमें सुधार के साफ संकेत दिख रहे हैं। शेयर ने नीचे की ओर जाती ट्रेंड लाइन को तोड़ दिया है, जिससे गिरावट का दौर थमने का इशारा मिलता है। मजबूत कैंडल्स और बढ़ता वॉल्यूम यह दर्शाता है कि नई खरीदारी इस शेयर में आ रही है। शेयर अब 20 और 50 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जबकि 200 दिन का मूविंग एवरेज स्थिर होने लगा है। RSI का 60 के ऊपर पहुंचना इस बात का संकेत है कि तेजी की ताकत धीरे धीरे बढ़ रही है।

गुजरात पिपावाव पोर्ट में मजबूती कायम

Buy रेंज: ₹178

स्टॉप लॉस: ₹165

टारगेट: ₹204

गुजरात पिपावाव पोर्ट को लेकर कुनाल कांबले मानते हैं कि यह शेयर पहले से ही मजबूत ट्रेंड में बना हुआ है। रोज के चार्ट पर शेयर ऊंचे स्तर बनाता नजर आ रहा है, जो इसकी मजबूती को दिखाता है। लंबे समय तक सीमित दायरे में रहने के बाद शेयर ने ऊपर की ओर रुख किया था और अब यह 170 से 175 रुपये के आसपास टिकता दिखाई दे रहा है। यह स्तर आगे की तेजी के लिए मजबूत आधार बन सकता है। शेयर अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है और RSI भी स्थिर है, जिससे साफ होता है कि शेयर में फिलहाल कमजोरी नहीं है।

(डिस्क्लेमर: यह लेख बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले की राय पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।)

First Published - January 21, 2026 | 7:44 AM IST

संबंधित पोस्ट