भारत के प्रमुख क्षेत्र का उत्पादन दिसंबर में बढ़कर वित्त वर्ष 2025-26 के शीर्ष स्तर पर पहुंच गया है। वहीं सालाना आधार पर महंगाई दर बढ़कर 4 महीने के उच्च स्तर 3.7 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो नवंबर में 2.1 प्रतिशत पर थी।
क्रमिक आधार पर दिसंबर में प्रमुख सेक्टर का उत्पादन नवंबर के स्तर से 8.2 प्रतिशत अधिक था। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी प्रमुख उद्योगों के सूचकांक (आईसीआई) के अनुसार एक वर्ष में पहली बार सभी 8 क्षेत्रों ने मासिक आधार पर अधिक उत्पादन की सूचना दी।
बिजली और सीमेंट क्षेत्र में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई, जिसमें क्रमशः 18.44 प्रतिशत और 12 प्रतिशत की दोहरे अंकों की वृद्धि हुई है। इसके बाद कोयला (9.3 प्रतिशत) और रिफाइनरी उत्पादों में 7.65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
अगर सालाना आधार पर देखें तो 5 क्षेत्रों के उत्पादन में तेजी आई है। इस दौरान सीमेंट (13.5 प्रतिशत) और स्टील (6.9 प्रतिशत) क्षेत्र सबसे तेजी से बढ़े। वहीं कोयले का उत्पादन 3.6 प्रतिशत बढ़ा है। बिजली उत्पादन 3 महीने के संकुचन के बाद 9 महीने के रिकॉर्ड उच्च स्तर 5.3 प्रतिशत पर पहुंच गया। वहीं उर्वरक क्षेत्र में उत्पादन 4.1 प्रतिशत बढ़ा है।
बहरहाल कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस और रिफाइनरी उत्पादों का उत्पादन दिसंबर में कम हुआ है।