facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लान

Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा 

Metal Stock: ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को 600 रुपये से बढ़ाकर 770 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर 16 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है।

Last Updated- January 20, 2026 | 10:41 AM IST
Metal Stocks

Metal Stock: मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) के शेयर मंगलवार (20 जनवरी) को बाजार में गिरावट के बावजूद शुरुआती कारोबार में 2 प्रतिशत तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद देखने को मिली। वेदांत की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2026 की दिसंबर तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही मुनाफा दर्ज किया है। इस शानदार प्रदर्शन के पीछे चांदी से होने वाली कमाई में तेज बढ़ोतरी, मेटल की कीमतों में मजबूती और पिछले पांच सालों में कंपनी की सबसे बेहतर और कम लागत वाले स्ट्रक्चर का बड़ा योगदान रहा। तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने स्टॉक पर अपनी राय जारी कर दी है।

Hindustan Zinc पर मोतीलाल ओसवाल टारगेट प्राइस: ₹720

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने हिंदुस्तान जिंक पर अपनी ‘न्यूट्रल’ रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस 670 रुपये से बढ़ाकर 720 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा लेवल से 10 फीसदी और चढ़ सकता है। हिंदुस्तान जिंक के शेयर सोमवार को 661 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि हिंदुस्तान जिंक ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। उसने यह भी कहा कि हाल ही में घोषित विस्तार योजनाएं कंपनी के लंबे समय के लक्ष्य, यानी उत्पादन क्षमता को दोगुना करने, के अनुरूप हैं। इससे आगे की कमाई को लेकर स्पष्टता बढ़ती है। हालांकि, ब्रोकरेज का मानना है कि शार्ट टर्म में मुनाफे की बढ़त सीमित रह सकती है और इसमें आगे की तेजी काफी हद तक लंदन मेटल एक्सचेंज में मेटल्स की कीमतों पर निर्भर करेगी।

ब्रोकरेज ने चांदी की ऊंची कीमतों के चलते वित्त वर्ष 2026 के लिए एबिटा और नेट लाभ के अपने अनुमान क्रमशः 5 प्रतिशत, 8 प्रतिशत और 10 प्रतिशत बढ़ा दिए हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि हिंदुस्तान जिंक के शेयर की कीमत में पहले से ही ये सकारात्मक बातें शामिल हो चुकी हैं।

Hindustan Zinc पर JM Financial Institutional टारगेट प्राइस: ₹770

जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ने हिंदुस्तान जिंक पर अपनी खरीद की सलाह बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को 600 रुपये से बढ़ाकर 770 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर 16 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज हिंदुस्तान जिंक को लेकर सकारात्मक बना हुआ है। इसके पीछे कंपनी की वैश्विक लागत स्ट्रक्चर में निचले स्तर पर मजबूत स्थिति, हाई क्वालिटी वाली खुद की खदानें, पूरी तरह स्वामित्व वाली बिजली व्यवस्था, बड़े पैमाने पर ऑपरेशन और चांदी से बढ़ते योगदान के साथ इनकम के अलग-अलग स्रोत प्रमुख कारण हैं।

वहीं, एंटिक स्टॉक ब्रोक्रिंग ने हिंदुस्तान जिंक पर ‘Hold’ रेटिंग को बरकरार रखा है। लेकिन टारगेट प्राइस 473 रुपये से बढ़ाकर 621 रुपये कर दिया है।

कैसे रहे Q3 नतीजे ?

कंपनी का नेट मुनाफा सालाना आधार पर 46 प्रतिशत बढ़कर 3,916 करोड़ रुपये हो गया। परिचालन से होने वाली आमदनी में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह रिकॉर्ड 10,980 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस तरह पहली बार कंपनी का राजस्व 10,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। एबिटा में भी 34 प्रतिशत की बढ़त हुई और यह 6,087 करोड़ रुपये रहा।

वैश्विक कीमतों में तेजी और ज्यादा उत्पादन के चलते चांदी से होने वाली कमाई सालाना आधार पर 83 प्रतिशत बढ़कर 2,676 करोड़ रुपये पहुंच गई। तिमाही मुनाफे में चांदी की हिस्सेदारी 44 प्रतिशत रही, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं जस्ता, सीसा और दूसरी धातुओं से मिलने वाली आमदनी 16 प्रतिशत बढ़कर 7,932 करोड़ रुपये हो गई। इससे कंपनी का कुल राजस्व 10,608 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 28 प्रतिशत ज्यादा है।

 

(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 20, 2026 | 10:31 AM IST

संबंधित पोस्ट