facebookmetapixel
टैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 375 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे

Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्ड

Gold and Silver Rate today: चांदी के वायदा भाव ने मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ही 3,13,896 रुपये प्रति का नया हाई बनाया।

Last Updated- January 20, 2026 | 10:08 AM IST
Gold-Silver Ratio
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी के भाव रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। प्रतीकात्मक फोटो

Gold and Silver Rate today: सोने-चांदी के वायदा कारोबार में लगातार रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। सुरक्षित निवेश मांग के बीच अमेरिका की ओर से नए टैरिफ की धमकी के चलते दोनों के वायदा भाव मंगलवार को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,46,250 रुपये, जबकि चांदी के भाव 3,11,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी के भाव रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

सोना रिकॉर्ड हाई पर

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट 141 रुपये की तेजी के साथ 1,45,775 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,45,629 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 621 रुपये की तेजी के साथ 1,46,260 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,46,567 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,45,500 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने 1,46,567 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी नए शिखर पर

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट 3,776 रुपये की गिरावट के साथ 3,06,499 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 3,10,2 75 रुपये था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,241 रुपये की तेजी के साथ 3,11,516 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 3,13,896 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 3,0,6,499 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने 3,13,896 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेज रही। Comex पर सोना 4,633.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,595.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 76.10 डॉलर की तेजी के साथ 4,671.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,698 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 90.60 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 88.53 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 4.64 डॉलर की तेजी के साथ 93.18 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव ने इस साल 94.74 डॉलर का उच्चतम स्तर छू लिया।

MCX, Comex पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,45,775 1,45,629 1,46,260
चांदी 3,06,499 3,10,275 3,11,516
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,633.70 4,595.70 4,671.50
चांदी 90.60 88.53 93.18

(नोट: MCX में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति  औंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय तक के हैं)

First Published - January 20, 2026 | 10:08 AM IST

संबंधित पोस्ट