facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Stocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

Stocks to watch today on Tuesday, January 20: संघवी मूवर्स, ओला इलेक्ट्रिक और एम्बर एंटरप्राइजेज अन्य प्रमुख शेयर हैं जिन पर आज नजर रखनी चाहिए।

Last Updated- January 20, 2026 | 8:53 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to watch today, January 20, 2026: एशियाई बाजारों से सुस्त संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (20 जनवरी) को गिरावट में खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 25,600 के करीब लगभग सपाट था। यह बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 (Nifty-50) के सपाट या गिरावट में खुलने का संकेत देता है। वही, विश्वभर के निवेशक बढ़ते भूराजनीतिक तनावों को लेकर सतर्क हैं। जबकि घरेलू मोर्चे पर निवेशक अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील को लेकर स्पष्टता से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं।

इस बीच, मंगलवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर;

Q3 Results today: आईटीसी होटल्स, एयू एसएफबी, कैनरा रोबेको एएमसी, गुजरात गैस, इंडियामार्ट, जम्मू-कश्मीर बैंक, परसिस्टेंट सिस्टम्स, यूनाइटेड स्पिरिट्स आज अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का एलान करेंगी।

Tata Capital: टाटा ग्रुप की प्रमुख फाइनेंशियल कंपनी टाटा कैपिटल का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 16.9% बढ़कर 1,256.87 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,075.57 करोड़ रुपये था। तिमाही दर तिमाही देखें तो पिछले तिमाही के 1,097.32 करोड़ रुपये के मुकाबले प्रॉफिट में 14.5% की बढ़ोतरी हुई।

Hindustan Zinc Q3: वेदांत के स्वामित्व वाली हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) ने वित्त वर्ष 2026 की दिसंबर तिमाही में अपना अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही लाभ दर्ज किया। इसमें चांदी से राजस्व में तेज वृद्धि, धातु कीमतों में मजबूती और कंपनी की पिछले पांच वर्षों में सबसे प्रतिस्पर्धी लागत संरचना का योगदान रहा।

LTI Mindtree: आईटी सेवा प्रदाता कंपनी ने तीसरी तिमाही में समेकित लाभ में 11.7 प्रतिशत की वार्षिक गिरावट दर्ज की, जो कि ₹959.6 करोड़ रहा। यह गिरावट नए श्रम संहिता के तहत एकमुश्त ₹590.3 करोड़ के शुल्क के कारण हुई। हालांकि, राजस्व में 11.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह ₹10,781 करोड़ तक पहुंच गया, जो स्थिर मांग को दर्शाता है।

Wipro Share: विप्रो ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025-26 की तिसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। Q3FY26 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7 फीसदी घटकर 3,119 करोड़ रुपये रह गया। गिरावट की मुख्य वजह नए श्रम कानूनों (Labour Codes) के लागू होने से 302.8 करोड़ रुपये का एकमुश्त अस्थायी (प्रोविजनल) प्रभाव रहा।

Havells India: हेवल्स इंडिया का प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 300.8 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, रेवेन्यू 14.3 फीसदी की बढ़त के साथ 5,587.9 करोड़ रुपये रहा।

Ceat: टायर कंपनी का तीसरी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 60.4 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज करते हुए ₹155.8 करोड़ का लाभ कमाया, जबकि राजस्व में 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह ₹4,157 करोड़ तक पहुंच गया। बोर्ड ने चेन्नई (कन्नंथंगल) स्थित संयंत्र के लिए ₹1,314 करोड़ के पूंजीगत व्यय को भी मंजूरी दी।

Oberoi Realty: स्थिर रियल एस्टेट मांग के समर्थन से तीसरी तिमाही में लाभ सालाना आधार पर 0.7 प्रतिशत बढ़कर ₹622.6 करोड़ हो गया, जबकि राजस्व 5.8 प्रतिशत बढ़कर ₹1,492.6 करोड़ हो गया।

Ola Electric Mobility: कंपनी ने हरीश अबीचंदानी के इस्तीफे के बाद 20 जनवरी से दीपक रस्तोगी को नया मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है।

Archean Chemical Industries: बोर्ड ने 22 जनवरी से शुरू होने वाले पांच साल के कार्यकाल के लिए रामप्रवीण स्वामीनाथन को प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है।

Hindustan Petroleum Corporation (HPCL): एचपीसीएल ने अबू धाबी गैस लिक्विफ़ैक्शन कंपनी (ALNG) के साथ 10 साल का एलएनजी बिक्री और खरीद समझौता किया है। इसकी सप्लाई गुजरात के छारा में स्थित एचपीसीएल के 5 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता वाले एलएनजी टर्मिनल पर की जाएगी।

Amber Enterprises India: कंपनी को जेवर एयरपोर्ट के पास नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए YEIDA से 100 एकड़ ज़मीन अलॉट की गई है। इसके अलावा, समूह की इकाई एसेंट-के सर्किट को अलग यूनिट के लिए 16 एकड़ ज़मीन मिली है। दोनों प्रोजेक्ट्स में कुल प्रस्तावित निवेश ₹6,785 करोड़ का है।

First Published - January 20, 2026 | 8:34 AM IST

संबंधित पोस्ट