facebookmetapixel
50% टैरिफ, फिर भी नहीं झुके भारतीय निर्यातक, बिल चुकाया अमेरिकी खरीदारों नेनई नैशनल इले​क्ट्रिसिटी पॉलिसी का मसौदा जारी, पावर सेक्टर में 2047 तक ₹100 लाख करोड़ निवेश का अनुमानखदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावाAmagi Media Labs IPO ने निवेशकों को किया निराश, 12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयरGold and Silver Price Today: सोने ने हासिल की नई ऊंचाई, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरीBudget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तारभारत में एंट्री को तैयार ऐपल पे, साल के अंत तक डिजिटल भुगतान बाजार में मचा सकता है हलचलStocks to watch Today: Dr Reddys से लेकर Eternal और United Spirits तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर

1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीद

च्वाइस ब्रोकिंग ने Varun Beverages (VBL) पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज को 1 महीने में शेयर के 554 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।

Last Updated- January 20, 2026 | 10:00 AM IST
Varun Beverages Share price

Varun Beverages Share: शेयर बाजार में एक बार फिर VBL (Varun Beverages Ltd) चर्चा में है। ब्रोकरेज हाउस च्वाइस ब्रोकिंग ने इस शेयर पर भरोसा जताते हुए निवेशकों को खरीदारी की सलाह दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, निवेशक VBL को 498 रुपये के आसपास खरीद सकते हैं। इसमें 554 रुपये का टारगेट तय किया गया है, जबकि नुकसान से बचने के लिए 470 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने को कहा गया है। निवेश की अवधि करीब 1 महीने बताई गई है।

लंबे समय की सुस्ती के बाद दिखी VBL Stock मे तेजी की आहट

च्वाइस ब्रोकिंग का कहना है कि VBL का शेयर लंबे समय तक एक सीमित दायरे में फंसा रहा, लेकिन अब इसमें तेजी की नई कहानी शुरू होती दिख रही है। शेयर के भाव अब लगातार ऊंचे स्तर बना रहे हैं, जो साफ तौर पर मजबूत अपट्रेंड का संकेत है।

रिपोर्ट बताती है कि VBL में गिरावट टिक नहीं पा रही, क्योंकि हर निचले स्तर पर निवेशक टूट पड़ रहे हैं और शेयर को हाथों-हाथ उठा रहे हैं। इससे साफ है कि बाजार में VBL को लेकर खरीदारी की भूख बनी हुई है। शेयर अपने अहम तकनीकी स्तरों के ऊपर निकल चुका है, जो इसकी मजबूती को और पुख्ता करता है।

यह भी पढ़ें: जो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूला

Varun Beverage Share के लिए 490–492 रुपये बना मजबूत किला

तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, 490 से 492 रुपये का स्तर VBL के लिए बेहद अहम है। यह स्तर अब सपोर्ट की तरह काम कर रहा है। जब तक शेयर इस दायरे के ऊपर बना रहता है, तब तक इसमें कमजोरी के आसार कम हैं।

च्वाइस ब्रोकिंग ने साफ किया है कि 470 रुपये का स्तर VBL के लिए मजबूत सहारा है। अगर शेयर इस स्तर के ऊपर टिका रहता है, तो आगे की राह आसान हो सकती है और तेजी का सिलसिला जारी रह सकता है।

यह भी पढ़ें: ₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाह

नजरें 554 रुपये पर, निवेशकों में बढ़ा उत्साह

ब्रोकरेज का मानना है कि मौजूदा हालात में VBL में 554 रुपये तक की तेजी देखने को मिल सकती है। मजबूत तकनीकी संकेत और बेहतर वॉल्यूम पैटर्न इस तेजी को पूरा समर्थन दे रहे हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई राय ब्रोकरेज की है। बिज़नेस स्टैंडर्ड इन विचारों से सहमत होना जरूरी नहीं समझता और निवेश से पहले पाठकों को अपनी समझ से फैसला करने की सलाह देता है।

First Published - January 20, 2026 | 10:00 AM IST

संबंधित पोस्ट