आईपीओ

पहले दिन 77% उछला भारत कोकिंग कोल, IPO निवेशकों की हुई जबरदस्त कमाई

आईपीओ को 147 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला और 1.2 लाख करोड़ रुपये की बोलियां हासिल हुई थीं

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 19, 2026 | 9:51 PM IST

भारत कोकिंग कोल का शेयर अपने पहले कारोबारी दिन सोमवार को 77 फीसदी तक चढ़ गया। शेयर ने 45.2 रुपये के ऊंचे और 40.13 रुपये के निचले स्तर को छुआ और आखिर में 23 रुपये के अपने निर्गम भाव के मुकाबले 17.66 रुपये की बढ़त के साथ 40.66 रुपये पर बंद हुआ।

कैलेंडर वर्ष 2026 के दौरान मेनबोर्ड श्रेणी में इस पहले आईपीओ को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। आईपीओ को 147 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला और 1.2 लाख करोड़ रुपये की बोलियां हासिल हुई थीं। भारत कोकिंग कोल का आईपीओ पैतृक कंपनी कोल इंडिया की बिक्री पेशकश (ओएफएस) थी। आईपीओ के बाद, कंपनी में कोल इंडिया की हिस्सेदारी घटकर 90 प्रतिशत हो गई है।

बंद भाव के हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन 18,935 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2025-26 के पहले छह महीनों के दौरान, कंपनी ने 5,659 करोड़ रुपये के राजस्व पर 124 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी कोकिंग कोल, नॉन-कोकिंग कोल और वॉश्ड कोल (इस्पात उद्योग के लिए जरूरी कच्चे माल) के उत्पादन में लगी हुई है। 

First Published : January 19, 2026 | 9:47 PM IST