टेलीकॉम

JIO का IPO आने के बाद महंगे होंगे रिचार्ज, जुलाई से टेलीकॉम यूजर्स पर बढ़ने वाला है बोझ

औसत टैरिफ दर (हेडलाइन टैरिफ) में लगभग 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के आसार हैं, लेकिन इसके समय में बदलाव हो सकता है

Published by
गुलवीन औलख   
Last Updated- January 19, 2026 | 10:38 PM IST

दूरसंचार सेवा प्रदाता टैरिफ में बढ़ोतरी का अगला दौर जुलाई के आसपास शुरू कर सकते हैं। पहले अनुमान जताया जा रहा था कि इस साल मार्च तक बढ़ोतरी हो जाएगी। हालांकि औसत टैरिफ दर (हेडलाइन टैरिफ) में लगभग 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के आसार हैं, लेकिन इसके समय में बदलाव हो सकता है। इसका कारण जून तक आरआईएल के जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (जेपीएल) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की योजना और वोडाफोन आइडिया (वी) के रकम जुटाए जाने की संभावनाएं हैं।

आईआईएफएल कैपिटल के विश्लेषकों ने नोट में कहा, ‘पहले हमारी योजना 2026 की पहली तिमाही में टैरिफ बढ़ाने की थी। हमें पता चला है कि दो प्रमुख दूरसंचार कंपनियों को टैरिफ बढ़ाने की कोई जल्दी नहीं है। जेपीएल का आईपीओ साल 2026 पहली छमाही में आने की उम्मीद है। हमारे जानकारी के अनुसार इसके बाद टैरिफ में बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि वी को तुरंत रकम जुटाने की जरूरत है। यह टैरिफ बढ़ोतरी से पहले हो सकती है। अब हम मान रहे हैं कि जुलाई 2026 के आसपास टैरिफ बढ़ोतरी होगी।’

उन्होंने बताया कि साल 2024 में वोडाफोन आइडिया का अनुवर्तीय सार्वजनिक निर्गम आया था। तीसरी पायदान वाली इस दूरसंचार कंपनी ने तब अप्रैल 2024 में 18,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। टैरिफ बढ़ोतरी जुलाई 2024 में हुई थी।

इस सेक्टर के विश्लेषक अप्रैल-मई 2026 में पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे खास राज्यों में होने वाले चुनावों की ओर भी इशारा करते हैं। आम तौर पर कंपनियां ऐसे वक्त टैरिफ बढ़ाने से बचती हैं, जिससे कि  ग्राहकों के कंपनी छोड़कर जाने की दर कम से कम रहे। मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के विश्लेषकों ने कहा, ‘हम 26 जुलाई से लगभग 15 प्रतिशत (या मूल पैक पर 50 रुपये प्रति महीना) की टैरिफ बढ़ोतरी मान कर चल रहे हैं।’ ब्रोकरेज ने पहले उम्मीद जताई थी कि टैरिफ बढ़ोतरी दिसंबर 2025 तक होगी।

First Published : January 19, 2026 | 10:38 PM IST