प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) शिखर सम्मेलन के दौरान आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। बैठक के पहले दिन सोमवार को एआई पर आयोजित सत्र में विचार-विमर्श के दौरान विशेषज्ञों ने भविष्य में इसके महत्त्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि एआई अपनाने के मामले में भारत सही दिशा में है।
गूगल के अल्फाबेट इंक में एक मूनशॉट इकाई के रूप में शुरू हुई और अब स्वतंत्र इकाई सैंडबॉक्सएक्यू के सीईओ जैक हिडारी ने कहा कि चाहे एक व्यक्ति हो या कॉरपोरेट कंपनियां अथवा सरकारें, या तो वे एआई के साथ आगे बढ़ना सीख लें या अपना अस्तित्व खोने के लिए तैयार रहें। उन्होंने यह भी कहा कि भारत एआई के साथ सही रास्ते पर चल रहा है। इससे भारतीय कंपनियों को वैश्विक स्तर पर विस्तार करने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि मूल संदेश यह है कि जो कंपनियां एआई को अपनाएंगी वे आगे बढ़ेंगी और जो ऐसा नहीं करेंगी, वे खत्म हो जाएंगी। उन्होंने कहा, ‘यदि हम शिक्षा क्षेत्र को देखें तो यह भारत के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है, अगर भारत शिक्षा के क्षेत्र में एआई को नहीं अपनाता है, तो यह विश्व स्तर पर बढ़ने में सक्षम नहीं हो पाएगा।’
डब्ल्यूईएफ में एआई और सामाजिक नवाचार सत्रों में हिस्सा ले रहे सेवलाइफ फाउंडेशन के संस्थापक और सीईओ पीयूष तिवारी ने कहा कि एआई सिर्फ ऑनलाइन टेक्स्ट, तस्वीरें और वीडियो बनाने में ही कारगर नहीं है, बल्कि यह सड़क हादसों का पूर्वानुमान लगाकर असल जिंदगी में भी बड़ा बदलाव ला सकता है। सड़क सुरक्षा के लिए एआई का काफी इस्तेमाल हो रहा है।
तिवारी ने इस बात पर भी जोर दिया कि सड़क सुरक्षा कानूनों और नीतियों में सांस्कृतिक सहानुभूति को शामिल करना बेहद जरूरी है, ताकि नियम जमीनी हकीकत के अनुरूप हों और प्रभावी ढंग से लागू किए जा सकें। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों से निपटने के लिए भारत के अनुभव और नवाचारों पर आधारित ‘मेक इन इंडिया’ मॉडल को विकासशील देशों में अपनाए जाने की बड़ी संभावना है, जहां समान सामाजिक और यातायात संबंधी चुनौतियां मौजूद हैं।
सम्मेलन में भारतीय आईटी कंपनी टेक महिंद्रा भी वास्तविक दुनिया में एआई अपनाने वाली एएमडी सीमेंस और पेप्सिको जैसी वैश्विक कंपनियों की सूची में शामिल हो गई। भारतीय आईटी कंपनी टेक महिंद्रा सोमवार को एएमडी, सीमेंस और पेप्सिको जैसी वैश्विक दिग्गजों के साथ वास्तविक दुनिया में एआई अपनाने वाले संगठनों की सूची में शामिल हो गई। सामाजिक और सार्वजनिक हित के क्षेत्र में किए गए कार्य के लिए टेक महिंद्रा को सूची में जगह मिली। डब्ल्यूईएफ द्वारा एक्सेंचर के सहयोग से तैयार इस रिपोर्ट में एमआईएनडीएस (मीनिंगफुल, इंटेलिजेंट, नोवेल डिप्लॉयबल सॉल्यूशंस) संगठनों के बारे में बताया गया है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी सोमवार को डब्ल्यूईएफ बैठक में भाग लेने के लिए दावोस रवाना हो गए है। दावोस में रेड्डी तेलंगाना मंडप में वह गूगल, सेल्सफोर्स, यूनिलीवर, हनीवेल, लोरियल, नोवार्टिस, टाटा समूह, डीपी वर्ल्ड, इन्फोसिस और सिस्को जैसी प्रमुख कंपनियों के प्रमुखों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार मंगलवार को दावोस रवाना हो सकते हैं। इसके पहले उपमुख्यमंत्री के कार्यालय ने शनिवार को कहा था कि शिवकुमार ने अपने आधिकारिक एवं पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों का हवाला देते हुए अपनी दावोस यात्रा रद्द कर दी है। भाषा