आईपीओ

IPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहार

अगले सप्ताह Shadowfax, Bharat Coking Coal और कई SME कंपनियों के आईपीओ और लिस्टिंग से शेयर बाजार में हलचल बनी रहेगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 17, 2026 | 11:54 AM IST

IPO Next Week: अगले सप्ताह शेयर बाजार में प्राइमरी मार्केट काफी सक्रिय रहने की संभावना है। मुख्य आकर्षण बनेगा Shadowfax Technologies का मेनबोर्ड आईपीओ, जबकि एसएमई (SME) सेक्टर में भी कई नई पेशकशें और लिस्टिंग्स देखने को मिलेंगी।

Shadowfax Technologies IPO

लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस कंपनी Shadowfax Technologies का आईपीओ मंगलवार, 20 जनवरी, 2026 से शुरू होगा और यह 22 जनवरी, 2026 तक खुलेगा। कंपनी 1,907.27 करोड़ रुपये जुटाने की योजना रख रही है, जिसमें 80.6 मिलियन इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 73.2 मिलियन शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। शेयरों की कीमत ₹118 से ₹124 प्रति शेयर तय की गई है, और निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन 120 शेयरों का यानी ₹14,880 (उच्चतम मूल्य पर) निर्धारित किया गया है।

आवंटन की प्रक्रिया 23 जनवरी, 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है, और निवेशकों के डिमैट खाते में शेयर 27 जनवरी तक क्रेडिट हो सकते हैं। BSE और NSE पर शेयरों की लिस्टिंग 28 जनवरी, 2026 को होगी।

SME IPO

एसएमई सेक्टर में भी अगले सप्ताह काफी हलचल रहेगी। KRM Ayurveda (₹77.49 करोड़) का आईपीओ सोमवार, 19 जनवरी से खुलेगा, जबकि Digilogic Systems (₹81 करोड़) का आईपीओ मंगलवार, 20 जनवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा।

IPO Listing

मेनबोर्ड पर Bharat Coking Coal 19 जनवरी, 2026 को लिस्ट होगा। इसका आईपीओ पहले ही 13 जनवरी को बंद हो चुका है, और अलॉटमेंट 14 जनवरी को पूरा किया गया था।

एसएमई लिस्टिंग्स भी अगले सप्ताह जारी रहेंगी। Defrail Technologies और Avana Electrosystems 19 जनवरी को लिस्ट होंगे, वहीं Narmadesh Brass Industries, INDO SMC और GRE Renew Enertech 21 जनवरी को मार्केट में डेब्यू करेंगे। Armour Security India 22 जनवरी को, और Aritas Vinyl 23 जनवरी को निवेशकों के लिए उपलब्ध होगा।

निवेशक अगले सप्ताह प्राइमरी मार्केट में काफी सक्रिय रह सकते हैं, क्योंकि मेनबोर्ड और एसएमई दोनों ही सेक्टर में कई विकल्प उपलब्ध हैं।

First Published : January 17, 2026 | 10:53 AM IST