आपका पैसा

Senior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?

वरिष्ठ नागरिक जनवरी 2026 में स्मॉल फाइनेंस और प्राइवेट बैंकों की एफडी पर 8% तक ब्याज कमा सकते हैं, साथ ही सुपर सीनियर्स को अतिरिक्त लाभ भी मिलता है।

Published by
अमित कुमार   
Last Updated- January 17, 2026 | 10:03 AM IST

Senior Citizens FD Rates 2026: वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक बार फिर आकर्षक निवेश विकल्प बनकर उभरा है। जहां बड़े बैंक अभी भी सीमित ब्याज दरों के साथ सतर्क रुख अपनाए हुए हैं, वहीं स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ जमाकर्ताओं को 8 प्रतिशत या उससे अधिक तक का रिटर्न दे रहे हैं। खास बात यह है कि 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले “सुपर सीनियर सिटिज़न” को अतिरिक्त ब्याज का लाभ भी मिल रहा है।

सबसे ऊंची ब्याज दरें कहां मिल रही हैं?

कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक चुनिंदा अवधि की एफडी पर सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं।

  • ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को कुछ विशेष अवधियों पर करीब 8.1 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है।

  • जना, सूर्योदय, शिवालिक और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक दो से पांच साल की एफडी पर लगभग 8 प्रतिशत तक रिटर्न ऑफर कर रहे हैं।

अन्य प्रमुख स्मॉल फाइनेंस बैंकों की दरें

  • उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक: लगभग 7.95 प्रतिशत

  • इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक: करीब 7.8 प्रतिशत

  • स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक: लगभग 7.75 प्रतिशत

अलग-अलग अवधि की एफडी पर ब्याज दरें

  • 1 साल की एफडी:
    स्मॉल फाइनेंस बैंक – करीब 6.5 से 7.75 प्रतिशत
    बड़े निजी बैंक – लगभग 6.6 से 7.2 प्रतिशत

  • 3 साल की एफडी:
    स्मॉल फाइनेंस बैंक – 7 से 8 प्रतिशत
    बड़े बैंक – 6.7 से 7.5 प्रतिशत

  • 5 साल की एफडी:
    स्मॉल फाइनेंस बैंक – 8 प्रतिशत तक
    निजी बैंक – 6.9 से 7.7 प्रतिशत

  • 10 साल की एफडी:
    अधिकांश बैंकों में ब्याज दर 7.25 प्रतिशत के आसपास
    कुछ सरकारी और निजी बैंक 7.5 प्रतिशत तक का विकल्प दे रहे हैं

सुपर सीनियर सिटिज़न को अतिरिक्त फायदा

80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के जमाकर्ताओं के लिए कई बैंक अतिरिक्त 0.05 से 0.3 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहे हैं।

  • पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक और यूनियन बैंक जैसी सरकारी बैंक कई अवधियों पर अतिरिक्त रिटर्न ऑफर कर रही हैं।

  • वहीं आरबीएल बैंक और जम्मू एंड कश्मीर बैंक जैसे निजी बैंक भी सुपर सीनियर नागरिकों को करीब 0.25 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दे रहे हैं।

आगे क्या रणनीति अपनाएं?

पिछले एक साल में रिज़र्व बैंक द्वारा रीपो रेट में कई बार कटौती की गई है, जिससे आने वाले समय में एफडी की ब्याज दरों में नरमी आ सकती है। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा ऊंची दरों पर एफडी में निवेश करना वरिष्ठ नागरिकों के लिए समझदारी भरा कदम हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो सुरक्षित और तय रिटर्न चाहते हैं।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए जरूरी सुझाव

  • अलग-अलग बैंकों और अवधियों की ब्याज दरों की तुलना जरूर करें

  • सुपर सीनियर लाभ को ध्यान में रखें

  • एफडी की अवधि अपनी नकदी जरूरत और निवेश लक्ष्य के अनुसार चुनें

जनवरी 2026: बैंकों की बेस्ट एफडी ब्याज दरें (वरिष्ठ नागरिक)

🔹 स्मॉल फाइनेंस बैंक

बैंक का नाम अधिकतम ब्याज दर (% p.a.) अधिकतम स्लैब अवधि 1 वर्ष 3 वर्ष 5 वर्ष 10 वर्ष
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.60% 30 माह 1 दिन – 36 माह 6.85 7.60 7.25 7.25
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.80% 888 दिन 7.50 7.50 7.50 7.50
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.10% 444 दिन 5.25 6.50 6.25 6.25
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.00% 2–3 वर्ष से अधिक 7.50 8.00 7.77 7.00
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.00% 21 माह 1 दिन – 22 माह 6.50 7.25 6.75 6.75
स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.75% 18 माह 1–2 दिन 6.50 7.50 7.25 6.75
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.00% 5 वर्ष 7.45 7.45 8.00 7.45
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.95% 2 वर्ष 7.75 7.70 7.70 7.00
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.00% 2–3 वर्ष 6.50 8.00 7.50 7.25

प्राइवेट सेक्टर बैंक

बैंक का नाम अधिकतम ब्याज दर (% p.a.) अधिकतम स्लैब अवधि 1 वर्ष 3 वर्ष 5 वर्ष 10 वर्ष सुपर सीनियर को अतिरिक्त लाभ
एक्सिस बैंक 7.20% 5–10 वर्ष 6.75 6.95 7.20 7.20
बंधन बैंक 7.70% 2–3 वर्ष से कम 7.50 7.50 6.60 6.60
सिटी यूनियन बैंक 7.00% 500 दिन 6.75 6.75 6.50 6.50 0.05%–0.10%
CSB बैंक 7.30% 13 माह 5.30 6.05 6.05 6.30
DBS बैंक 7.10% 376–600 दिन 6.80 6.90 6.75 6.75
DCB बैंक 7.65% 60–61 माह 7.15 7.25 7.25 7.25 0.05%
फेडरल बैंक 7.25% 36 माह 6.75 7.25 6.90 6.90
HDFC बैंक 6.95% 18 माह–3 वर्ष 6.75 6.95 6.90 6.65
ICICI बैंक 7.10% 3 वर्ष 1 दिन–5 वर्ष 6.75 6.95 7.10 7.00
IDFC फर्स्ट बैंक 7.50% 450 दिन–5 वर्ष 6.80 7.50 7.50 6.50
इंडसइंड बैंक 7.50% 1.5–1.7 वर्ष 7.25 7.40 7.15 7.00
जम्मू & कश्मीर बैंक 7.50% 888 दिन 7.00 7.15 7.10 7.10 0.25% सभी अवधियों पर
IDBI बैंक 7.00% 700 दिन (उत्सव FD) 6.70 6.85 6.75 6.40 0.15%
कर्नाटक बैंक 7.05% 555 दिन 6.90 6.55 6.55 5.90
कोटक महिंद्रा बैंक 7.20% 15–24 माह 7.00 6.90 6.75 6.75
First Published : January 17, 2026 | 10:03 AM IST