अर्थव्यवस्था

RBI ने नवंबर में क्यों घटाई डॉलर बिकवाली? जानिए रुपये पर क्या पड़ा असर

मासिक बुलेटिन के मुताबिक केंद्रीय बैंक ने नवंबर में 9.7 अरब डॉलर की शुद्ध बिकवाली की, दिसंबर में रुपये का रियल इफेक्टिव एक्सचेंज रेट भी घटा

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- January 22, 2026 | 9:03 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर में 9.7 अरब डॉलर की शुद्ध बिकवाली की है, जो अक्टूबर के 11.8 अरब डॉलर की तुलना में कम है। मासिक बुलेटिन के मुताबिक केंद्रीय बैंक ने नवंबर में 14.3 अरब डॉलर की खरीदारी की, जबकि इस दौरान 17.6 अरब डॉलर बेचे हैं।

नवंबर के अंत तक रुपये के वायदा बाजार में आउटस्टैंडिंग नेट शॉर्ट डॉलर पोजिशन बढ़कर 66.04 अरब डॉलर हो गई, जो अक्टूबर में 63.6 अरब डॉलर थी। 66 अरब डॉलर की नेट शॉर्ट डॉलर पोजिशन में से 18.8 अरब डॉलर 1 महीने का कॉन्ट्रैक्ट, 16.8 अरब डॉलर 1 से 3 माह की अवधि के लिए, 2.2 अरब डॉलर की मेच्योर होने की अवधि 3 महीने और एक साल और शेष 28 अरब डॉलर का एक साल से अधिक का कांट्रैक्ट है।

दिसंबर 2025 में भारतीय रुपये का रियल इफेक्टिव एक्सचेंज रेट (रीर) 95.30 रहा, जो नवंबर 2025 में 97.52 था। रीर विभिन्न मुद्राओं के उतार चढ़ाव की स्थिति में नॉमिनल इफेक्टिव एक्सचेंज रेट (नीर) के अंतर का समायोजन करता है। 100 से अधिक रीर वैल्यू से आधार वर्ष की तुलना में रुपये में तेजी का संकेत मिलता है।

First Published : January 22, 2026 | 9:03 AM IST